ETV Bharat / state

ब्लैकमेल मामला: बयान देने नहीं पहुंचे द्वाराहाट विधायक, जांच टीम को मिली कॉल डिटेल

ब्लैकमेल मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. लेकिन विधायक ने अपना और अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर थाना आने से मना कर दिया.

Dehradun Police
बयान देने नहीं पहुंचे विधायक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:31 PM IST

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक से जुड़े ब्लैकमेल मामले में जांच टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जांच टीम को पीड़ित महिला और विधायक पक्ष के बीच बीते दो महीनों के दौरान हुई बातचीत की कॉल डिटेल मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, 8 से 9 अगस्त के बीच पीड़ित महिला की दो बार विधायक के बेटे और दो बार विधायक महेश नेगी से बातचीत हुई थी.

पुलिस को मिले सीडीआर के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच बातचीत करीब तीन-चार मिनट हुई है. इस बीच नेहरू कॉलोनी पुलिस अभी दोनों के बीच हुए बातचीत की अन्य कॉल डिटेल निकालने में जुटी हुई है. पूरे मामले में देहरादून पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

जानकारी देते देहरादून डीआईजी.

ये भी पढ़ें: BJP MLA यौन शोषण मामला: पीड़िता का इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं, पूरे मामले में मंगलवार को पुलिस ने विधायक महेश नेगी को नेहरू कॉलोनी चौकी में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. लेकिन विधायक नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, विधायक और महिला सोमवार को पुलिस चौकी जरूर आए थे. लेकिन उस वक्त बयान नहीं दर्ज हो पाया था. ऐसे में पुलिस ने मंगलवार विधायक को अलग से नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन बुलाया था. लेकिन, विधायक ने अपना और पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर पुलिस स्टेशन आने से मना कर दिया.

पूरे मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस मामले में एक ही मुकदमा दर्ज हुआ है. ऐसे आरोप लगाने वाली महिला द्वारा विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर और विधायक की पत्नी द्वारा आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ दिए गए दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र को भी जांच में शामिल किया गया है. डीआईजी ने कहा कि इस केस में जिस पक्ष की तरफ से भी साक्ष्य और सबूत सामने आएंगे, उसी के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक से जुड़े ब्लैकमेल मामले में जांच टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. जांच टीम को पीड़ित महिला और विधायक पक्ष के बीच बीते दो महीनों के दौरान हुई बातचीत की कॉल डिटेल मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, 8 से 9 अगस्त के बीच पीड़ित महिला की दो बार विधायक के बेटे और दो बार विधायक महेश नेगी से बातचीत हुई थी.

पुलिस को मिले सीडीआर के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच बातचीत करीब तीन-चार मिनट हुई है. इस बीच नेहरू कॉलोनी पुलिस अभी दोनों के बीच हुए बातचीत की अन्य कॉल डिटेल निकालने में जुटी हुई है. पूरे मामले में देहरादून पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

जानकारी देते देहरादून डीआईजी.

ये भी पढ़ें: BJP MLA यौन शोषण मामला: पीड़िता का इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं, पूरे मामले में मंगलवार को पुलिस ने विधायक महेश नेगी को नेहरू कॉलोनी चौकी में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. लेकिन विधायक नहीं पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, विधायक और महिला सोमवार को पुलिस चौकी जरूर आए थे. लेकिन उस वक्त बयान नहीं दर्ज हो पाया था. ऐसे में पुलिस ने मंगलवार विधायक को अलग से नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन बुलाया था. लेकिन, विधायक ने अपना और पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर पुलिस स्टेशन आने से मना कर दिया.

पूरे मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस मामले में एक ही मुकदमा दर्ज हुआ है. ऐसे आरोप लगाने वाली महिला द्वारा विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर और विधायक की पत्नी द्वारा आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ दिए गए दो अलग-अलग प्रार्थना पत्र को भी जांच में शामिल किया गया है. डीआईजी ने कहा कि इस केस में जिस पक्ष की तरफ से भी साक्ष्य और सबूत सामने आएंगे, उसी के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.