देहरादून: महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के समय को अब कम करने की कोशिश की जा रही है. देहारादून कप्तान अरुण मोहन जोशी का कहना है कि ट्रैफिक कंट्रोल करना काफी थका देने वाला कार्य है. जिसे देखते हुए महिला कर्मचारियों को 8 की जगह 6 घंटे की ड्यूटी देने की कोशिश चल रही है.
देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के चलते प्रशासन के लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल करना बड़ी चुनौती बना हुआ है. बावजूद इसके जिले के कप्तान महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मचारियों के समय को घटाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के आवास के आसपास ही उन्हें तैनाती भी देने की कोशिश है.
पढे़ं- छात्र संघ चुनावः HNB पौड़ी में अध्यक्ष पद पर NSUI ने किया कब्जा
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सबसे कठिन होती है. उन्होंने कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि जिन महिला पुलिस कर्मचारियों को यातायात में तैनाती दी जाती है, उन्हें सिर्फ 6 घंटे की ड्यूटी दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि जिन महिला पुलिसकर्मियों के घर के पास ट्रैफिक प्वाइंट हैं, उन्हें वहीं पर ही ट्रैफिक की ड्यूटी दी जाए.