ETV Bharat / state

किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं- दुष्यंत गौतम

उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आए हुए थे. इस दौरान किसान आंदोलन, राहुल गांधी और हरीश रावत को लेकर कई बयान दिए हैं.

दुष्यंत गौतम
दुष्यंत गौतम
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:51 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के अलावा उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में खालिस्तान और पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि कृषि संशोधन कानून पूरे देश के लिए है, लेकिन आंदोलन केवल पंजाब में हो रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह केवल एक राजनीतिक पार्टी के बढ़ावा देने से प्रेरित है जो कि पंजाब में सरकार चला रही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप पर आसानी से देखा जा सकता है.

दुष्यंत कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान.

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. किसानों से लगातार बात चल रही है. किसान हमारे ही देश के नागरिक हैं. हमारे ही भाई बंधु हैं और उनकी समस्या हमारी समस्या है. लेकिन अगर कोई व्यवहारिक समस्या है तो उसे जरूर सुना जाएगा. केवल अराजकता और अस्थिरता के मकसद से अगर कोई काम किया जा रहा है तो उसे वरीयता नहीं दी जाएगी.

पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

हरीश रावत और राहुल गांधी को लेकर ली चुटकी

उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर खूब चुटकी ली. विधानसभा चुनाव 2022 के टिकट बंटवारों में परिवारवाद की भूमिका के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद अगर देखना हो तो कांग्रेस में देखें.

इसके अलावा जब उन से बीजेपी सरकार और संगठन के बीच तल्खी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं है, जो सरकार ने नाराज हो. अगर तल्खियां देखनी हो तो कांग्रेस में देखें. जिसका आधार उन्होंने हरीश रावत को बनाया.

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के अलावा उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में खालिस्तान और पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि कृषि संशोधन कानून पूरे देश के लिए है, लेकिन आंदोलन केवल पंजाब में हो रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह केवल एक राजनीतिक पार्टी के बढ़ावा देने से प्रेरित है जो कि पंजाब में सरकार चला रही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप पर आसानी से देखा जा सकता है.

दुष्यंत कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान.

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान और खालिस्तान के नारे लग रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. किसानों से लगातार बात चल रही है. किसान हमारे ही देश के नागरिक हैं. हमारे ही भाई बंधु हैं और उनकी समस्या हमारी समस्या है. लेकिन अगर कोई व्यवहारिक समस्या है तो उसे जरूर सुना जाएगा. केवल अराजकता और अस्थिरता के मकसद से अगर कोई काम किया जा रहा है तो उसे वरीयता नहीं दी जाएगी.

पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

हरीश रावत और राहुल गांधी को लेकर ली चुटकी

उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर खूब चुटकी ली. विधानसभा चुनाव 2022 के टिकट बंटवारों में परिवारवाद की भूमिका के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवारवाद अगर देखना हो तो कांग्रेस में देखें.

इसके अलावा जब उन से बीजेपी सरकार और संगठन के बीच तल्खी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं है, जो सरकार ने नाराज हो. अगर तल्खियां देखनी हो तो कांग्रेस में देखें. जिसका आधार उन्होंने हरीश रावत को बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.