ETV Bharat / state

मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा, पुलिस ने तीन लोगों को हवालात भेजा - मसूरी में शराबी पर्यटक

पंजाब से आए पर्यटकों ने शराब के नशे में धुत होकर माल रोड पर जमकर हंगामा किया. जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल काबू किया. साथ ही उन्हें कोतवाली ले जाकर धारा 81 के तहत हवालात में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि पर्यटक खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे थे.

Drunk tourist creates ruckus in Mussoorie
पर्यटकों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:03 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात नशे में धुत कुछ पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पर्यटक माल रोड पर बीच सड़क पर ही लेट गए. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को पर्यटकों को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया. जिन्हें धारा 81 के तहत हवालात में बंद किया.

दरअसल, बीती देर रात पंजाब से आए 5 पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर माल रोड पर सड़क के बीचोंबीच हंगामा करने लगे. जिससे माल रोड पर घूम रहे अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि एक शराबी पर्यटक खुद को IPS अधिकारी भी बता रहा था. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे पर्यटकों को बमुश्किल काबू किया. जिसके बाद पुलिस उन्हें मसूरी कोतवाली ले गई. जहां उन्हें हावालात में बंद कर दिया गया.

मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा.

स्थानीय गौरव अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 'अतिथि देवो भव' की नीति है. ऐसे में सभी लोग पर्यटकों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व मसूरी में आकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. बीती देर रात भी पंजाब से आए पर्यटकों ने नशे की हालत में माल रोड पर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यटकों ने उनके होटल में आकर उनके साथ अभद्रता की. साथ ही उनके गाडियों को भी नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः लेखक प्रो अजय सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज, थारू जनजाति पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पर्यटक खुद को बता रहे थे IPS अधिकारीः स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत्त पर्यटक खुद को आईपीएस अफसर बता रहे थे तो कुछ पुलिस के अधिकारी. ऐसे में इन सभी हंगामा करने वाले पर्यटकों की जांच होनी चाहिए और अगर ये पुलिस वाले हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है. जिससे ऐसी घटनाओं से निपटने में पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

देर रात को पंजाब के आए कुछ पर्यटकों ने माल रोड पर शराब पीकर हंगामा किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए देर रात को ही पर्यटकों का मेडिकल कराया गया. जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. -गिरीश चंद शर्मा, मसूरी कोतवाल

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात नशे में धुत कुछ पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पर्यटक माल रोड पर बीच सड़क पर ही लेट गए. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को पर्यटकों को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया. जिन्हें धारा 81 के तहत हवालात में बंद किया.

दरअसल, बीती देर रात पंजाब से आए 5 पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर माल रोड पर सड़क के बीचोंबीच हंगामा करने लगे. जिससे माल रोड पर घूम रहे अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि एक शराबी पर्यटक खुद को IPS अधिकारी भी बता रहा था. वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रहे पर्यटकों को बमुश्किल काबू किया. जिसके बाद पुलिस उन्हें मसूरी कोतवाली ले गई. जहां उन्हें हावालात में बंद कर दिया गया.

मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा.

स्थानीय गौरव अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 'अतिथि देवो भव' की नीति है. ऐसे में सभी लोग पर्यटकों का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व मसूरी में आकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. बीती देर रात भी पंजाब से आए पर्यटकों ने नशे की हालत में माल रोड पर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यटकों ने उनके होटल में आकर उनके साथ अभद्रता की. साथ ही उनके गाडियों को भी नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः लेखक प्रो अजय सिंह रावत पर मुकदमा दर्ज, थारू जनजाति पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

पर्यटक खुद को बता रहे थे IPS अधिकारीः स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत्त पर्यटक खुद को आईपीएस अफसर बता रहे थे तो कुछ पुलिस के अधिकारी. ऐसे में इन सभी हंगामा करने वाले पर्यटकों की जांच होनी चाहिए और अगर ये पुलिस वाले हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है. जिससे ऐसी घटनाओं से निपटने में पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

देर रात को पंजाब के आए कुछ पर्यटकों ने माल रोड पर शराब पीकर हंगामा किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए देर रात को ही पर्यटकों का मेडिकल कराया गया. जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. -गिरीश चंद शर्मा, मसूरी कोतवाल

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.