ऋषिकेश: योग नगरी में अचानक ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की और रिकॉर्ड रजिस्टर भी चेक किया. इसमें कई प्रकार की खामियां देखने को मिलीं.
कई मेडिकल स्टोरों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं थी. वहीं, कई स्टोरों पर दवाई के रखरखाव की व्यवस्था भी गड़बड़ मिली. ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को खामी मिलने पर फटकार लगाई. साथ ही दोबारा गलती करने पर लाइसेंस कैंसिल करने की भी चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोटो इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, हैदराबाद से दून पहुंची पहली बस
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जल्दी ही दोबारा औचक निरीक्षण किया जाएगा. उसमें खामी मिलने पर संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.