देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. बुधवार सुबह उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी देहरादून में करीब 1 घंटे तक बारिश हुई. बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. उधर पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बारिश की आशंका जताई थी.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद मैदानी इलाकों में भी बारिश हुई. देहरादून में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी तरफ चारधाम यात्रा भी 3 मई से शुरू हो चुकी है. ऐसे में यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने को कहा गया है.
जंगलों की आग हुई ठंडीः उत्तराखडं के वन क्षेत्रों में लगी आग बारिश के बाद ठंडी हो रही है. बारिश से वन क्षेत्रों में लगी आग धीरे-धीरे कम हो रही है. वनाग्नि की घटनाएं कम होने से वन विभाग को बड़ी राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक, पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने के बाद 1 मई से लगातार वनाग्नि की घटनाओं में कमी आई है. दूसरी तरफ बारिश के बाद अब वन विभाग अब सक्रिय वनाग्नि की घटनाओं का रिकॉर्ड तैयार कर रहा है.