डोईवाला: बीती 17 अप्रैल को राजा रानी ट्रैवल मैं गाड़ी चलाने वाले नवादा निवासी आकाश सेन पुत्र विमल सेन एयरपोर्ट से सवारी छोड़कर वापस लौट रहा था. जिसके बाद डोईवाला के सोंग नदी पुल के पुराने रोड पर जब वह कुछ देर के लिए आराम करने लगा तो एक व्यक्ति सवारी बनकर गाड़ी में बैठ गया और देहरादून जाने की जिद करने लगा. टैक्सी ड्राइवर ने जाने से मना किया तो सवारी के रूप में बैठे व्यक्ति ने पेचकस से नाक पर हमला कर दिया जिससे टैक्सी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल करने के बाद व्यक्ति मोबाइल छीन कर भाग खड़ा हुआ. राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल पड़े ड्राइवर की सूचना 108 को दी. दून हॉस्पिटल में 3 दिन तक इलाज कराने के बाद नवादा निवासी टैक्सी ड्राइवर आकाश सेन की मृत्यु हो गई.
लूट की नीयत से दिया घटना को अंजाम: घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 17 अप्रैल को ड्राइवर के साथ लूट की नीयत से जिस व्यक्ति ने पेचकस से हमला किया था उस व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही थी. जिसके तहत सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली गई. काफी खोजबीन करने के बाद केशवपुरी निवासी सूरज साहनी पुत्र गुड्डू साहनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने मोबाइल और अन्य सामान की लूट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद रास्ता बंद होने की वजह से गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने इस घटना में प्रयोग होने वाले पेचकस को बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: PFI Terror Module: दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत बिहार के आधा दर्जन जिलों में NIA की रेड, कार्रवाई जारी
पकड़ा गया आरोपी: एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब टैक्सी ड्राइवर सोंग नदी के पुराने पुल के ऊपर आराम कर रहा था. आरोपी ने ड्राइवर को अकेला पाकर मोबाइल और अन्य सामान की लूट की नीयत से गाड़ी के अंदर बैठकर पेचकस से हमला बोल दिया. यह पेचकस ड्राइवर की नाक के अंदर घुस गया और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ड्राइवर की इलाज के दौरान 21 अप्रैल को मृत्यु हो गई. एसएसपी ने बताया कि ड्राइवर के रिश्तेदार अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी मौसी के लड़के की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी के ऊपर 129/23 धारा 302/394 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
ऋषिकेश में स्कूटी चोर पकड़ा गया: जनपद देहरादून की रानीपोखरी थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कुछ दिन पहले चोरी की गई एक नई स्कूटी भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है.
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक 14 अप्रैल को स्थानीय निवासी नितिन भट्ट के घर के आंगन में खड़ी स्कूटी को चोर चोरी कर ले गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए. मुखबिरों को भी चोरों की धरपकड़ के लिए सक्रिय किया. इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक नई स्कूटी लेकर चौक के पास खड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. देखा तो एक युवक स्कूटी को लेकर जा रहा है. पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद स्कूटी को घेराबंदी कर रोक लिया. पुलिस को देखकर स्कूटी चला रहा युवक स्कूटी को छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ करने पर युवक ने स्कूटी चोरी करने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई.