ETV Bharat / state

विकासनगरः माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार, विभाग दे रहा ये दलील - Drinking water shortage in Makhti Pokhari

कालसी ब्लॉक के माख्टी पोखरी में पिछले 1 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है. परेशानी के चलते करीब 90 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.अब ग्रामीण एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं.

water shortage
पानी की किल्लत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 12:27 PM IST

विकासनगरः कालसी ब्लॉक के तहत माख्टी पोखरी में पिछले 1 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माख्टी पोखरी में कहने को तो दो पेयजल लाइनें हैं, जिसकी देखरेख का जिम्मा जल संस्थान में जल निगम के अधीन है. बावजूद इसके दो पेयजल लाइनें होने के चलते माख्टी पोखरी के लगभग 90 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं.

दूसरी तरफ ग्रामीणों के लिए एक हैंडपंप गांव से थोड़ी दूरी पर लगा हुआ है, लेकिन ऐसे में महिलाओं को रोजमर्रा के घर के कामों को निपटाने के बाद ही पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है. ग्रामीण केसर सिंह का कहना है कि पिछले 1 महीने से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है. उनका कहना है कि माख्टी पोखरी के लिए दो पेयजल लाइनें बिछाई गई हैं. इसमें एक रामतल गार्डन से माख्टी वाली लाइन इन दिनों बंद है. जबकि दूसरी चुरानी डांडा से माख्टी पोखरी वाली लाइन पर पानी कम आता है.

माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार
ये भी पढ़ेंः शहीद के गांव की सड़क सात साल बाद भी बदहाल, 35 गांव की आबादी प्रभावित

वहीं, अब ग्रामीण एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. उधर, जल निगम के जेई विनोद कुमार ने बताया कि चुरानी डांडा से माख्टी के लिए पेयजल लाइन का इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है. ठेकेदार को पेयजल लाइन जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.

विकासनगरः कालसी ब्लॉक के तहत माख्टी पोखरी में पिछले 1 महीने से पेयजल किल्लत बनी हुई है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. माख्टी पोखरी में कहने को तो दो पेयजल लाइनें हैं, जिसकी देखरेख का जिम्मा जल संस्थान में जल निगम के अधीन है. बावजूद इसके दो पेयजल लाइनें होने के चलते माख्टी पोखरी के लगभग 90 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं.

दूसरी तरफ ग्रामीणों के लिए एक हैंडपंप गांव से थोड़ी दूरी पर लगा हुआ है, लेकिन ऐसे में महिलाओं को रोजमर्रा के घर के कामों को निपटाने के बाद ही पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है. ग्रामीण केसर सिंह का कहना है कि पिछले 1 महीने से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है. उनका कहना है कि माख्टी पोखरी के लिए दो पेयजल लाइनें बिछाई गई हैं. इसमें एक रामतल गार्डन से माख्टी वाली लाइन इन दिनों बंद है. जबकि दूसरी चुरानी डांडा से माख्टी पोखरी वाली लाइन पर पानी कम आता है.

माख्टी पोखरी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे 90 परिवार
ये भी पढ़ेंः शहीद के गांव की सड़क सात साल बाद भी बदहाल, 35 गांव की आबादी प्रभावित

वहीं, अब ग्रामीण एसडीएम को एक शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. उधर, जल निगम के जेई विनोद कुमार ने बताया कि चुरानी डांडा से माख्टी के लिए पेयजल लाइन का इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है. ठेकेदार को पेयजल लाइन जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 3, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.