देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. देहरादून के डॉक्टर्स कोरोना से घबराने की जगह मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
दून अस्पताल के एमएस डॉ. एनएस खत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को कोरोना हो भी जाता है तो किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में जरूरत की हर सुविधाएं मौजूद हैं. ऐसे में लोग अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाएं और डॉक्टरों की सलाह का पालन करें.
डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है. पॉजिटिव होने के बाद भी आप अपने घर पर आइसोलेट होकर सुरक्षित रह सकते हैं. कोरोना कोई गंभीर बीमारी नहीं है और पॉजिटिव मरीज महज 10 दिनों में ही स्वस्थ हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मदन कौशिक बोले- सभी मंत्रियों को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन
दून अस्पताल के एमएस डॉ एनएस खत्री ने कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों को ठीक कर उन्हें घर भेजा जा रहा है. हमें अपने जीवनशैली में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा, तभी कोरोना वायरस से बच सकते हैं.