देहरादून: डॉ. कुमकुम रौतेला को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है. एक जून को उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक का पद खाली होने वाला था. इससे पहले इस पद को भर लिया गया है. उत्तराखंड शासन स्तर पर हुई विभागीय बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है.
डॉ. कुमकुम रौतेला एक जून को अपना पदभार सभालेंगी. वहीं पदोन्नति और पदभार संभालने पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है. बता दें कि 2019 में डॉ. कुमकुम रौतेला ने उच्चशिक्षा निदेशालय में नवनियुक्त संयुक्त निदेशक कार्यभार ग्रहण किया था. संयुक्त निदेशक डॉ. एससी पंत की निदेशक पद पर पदोन्नति से यह पद खाली हुआ था जिसके बाद शासन स्तर से डॉ. कुमकुम रौतेला को संयुक्त निदेशक पर पदोन्नत किया गया था.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी ने नियुक्त किए जिला और मोर्चा प्रभारी
बता दें कि, डॉ. रौतेला इससे पहले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल (पौड़ी गढ़वाल) में प्राचार्य थी. शासन स्तर से पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक बनाया गया। डॉ. रौतेला काफी अनुभवी मानी जाती हैं इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है.