ETV Bharat / state

आज खुलेंगे तुंगनाथ और रुद्रनाथ के कपाट, जानें इन धामों की महिमा - doors of Tungnath and Rudranath will open on Monday

आज तृतीय और चतुर्थ केदार के कपाट भी ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे. जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
सोमवार को खुलेंगे तुंगनाथ और रुद्रनाथ के कपाट
author img

By

Published : May 16, 2021, 10:09 PM IST

Updated : May 17, 2021, 7:29 AM IST

देहरादून: सोमवार का दिन देवभूमि के लिए बेहद ही खास है. आज भगवान शिव के अलग-अलग केदारों के कपाट खुलने का दिन है. आज सुबह भगवान केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इसके साथ ही रुद्रनाथ और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट भी आज विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
पंच केदार.

विधि विधान से खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

बता दें इससे पहले तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंची थी. सोमवार सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को चोपता से तुंगनाथ धाम लाया जाएगा. जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. डोली के धाम पहुंचने के बाद ग्रीष्मकाल के लिए तुंगनाथ के कपाट विधि-विधान से खोल दिए जाएंगे.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
तुंगनाथ.

पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP

इससे पहले रविवार को भूतनाथ मंदिर में आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना की. 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया. डोली के पाबजगपुड़ा गांव पहुंचने के बाद भक्तों ने अर्ध्य देकर डोली को कैलाश के लिए विदा किया था.

तुंगनाथ दिव्य स्थान जहां बसते हैं शिव और राम

तुंगनाथ एक ऐसा दिव्य स्थान है जहां शिव और राम दोनों की कृपा बरसती है. देवों के देव महादेव के पंच केदारों में से एक तुंगनाथ अन्य केदारों की तुलना विशेष महत्ता इसलिए रखता है क्योंकि यहां रामचंद्र ने अपने जीवन के कुछ क्षण एकांत में बिताए थे.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
भगवान तुंगनाथ की डोली

पांडवों ने बनाया तुंगनाथ का मंदिर

कहा जाता है कि पांडवों ने तुंगनाथ मंदिर की स्थापना की थी. पंचकेदारों में यह मंदिर सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान है. तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है. मंदिर रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है और चोपता से तीन किलोमीटर दूर स्थित है

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
बर्फ से ढ़का तुंगनाथ का मंदिर

ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे रुद्रनाथ के कपाट

केदारनाथ, तुंगनाथ के साथ ही सोमवार को रुद्रनाथ के कपाट भी खोले जाएंगे. सोमवार सुबह ब्रह्ममुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी 20 भक्तों को ही रुद्रनाथ मंदिर तक जाने की अनुमति दी गई है. रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तगण लगभग 24 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करते हैं. रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तगण पुंग, ल्वींठी, पनार और पित्रधार जैसे सुरम्य बुग्यालों से होकर गुजरते हैं.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
रुद्रनाथ मंदिर.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

बता दें इससे पहले रविवार को गोपीनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की डोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ धाम के लिए रवाना किया गया. इस बार रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना का जिम्मा पंडित धर्मेंद्र तिवारी को सौंपा गया. अब ग्रीष्मकाल में 5 माह तक भगवान भोलेनाथ कैलाश में विराजमान रहेंगे. 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर में भोलेनाथ के मुख के दर्शन होते हैं. मंडल घाटी में प्रवेश करने पर गंगोलगांव, सगर, ग्वाड़ गांव के ग्रामीणों ने डोली का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
भगवान रुद्रनाथ की डोली

यहां भगवान शिव के मुख के होते हैं दर्शन

रुद्रनाथ पंच केदारों में से एक है. पंचकेदार यानि पांच केदार पांच शिव मंदिरों का सामूहिक नाम है. ये मंदिर उत्तराखंड में स्थित हैं. इन मंदिरों से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि हैं इनका निर्माण पांडवों ने किया था. रुद्रनाथ धाम चमोली जिले में समुद्रतल से 11808 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं.

आस्था पर कोरोना का साया

कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है. जिसके कारण बाबा केदार के इन धामों में भी श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर में सीमित संख्या में ही भक्तों के जाने की अनुमति है

देहरादून: सोमवार का दिन देवभूमि के लिए बेहद ही खास है. आज भगवान शिव के अलग-अलग केदारों के कपाट खुलने का दिन है. आज सुबह भगवान केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं. इसके साथ ही रुद्रनाथ और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट भी आज विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
पंच केदार.

विधि विधान से खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट

बता दें इससे पहले तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंची थी. सोमवार सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को चोपता से तुंगनाथ धाम लाया जाएगा. जिसके बाद तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. डोली के धाम पहुंचने के बाद ग्रीष्मकाल के लिए तुंगनाथ के कपाट विधि-विधान से खोल दिए जाएंगे.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
तुंगनाथ.

पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP

इससे पहले रविवार को भूतनाथ मंदिर में आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत ब्रह्म बेला पर भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना की. 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया. डोली के पाबजगपुड़ा गांव पहुंचने के बाद भक्तों ने अर्ध्य देकर डोली को कैलाश के लिए विदा किया था.

तुंगनाथ दिव्य स्थान जहां बसते हैं शिव और राम

तुंगनाथ एक ऐसा दिव्य स्थान है जहां शिव और राम दोनों की कृपा बरसती है. देवों के देव महादेव के पंच केदारों में से एक तुंगनाथ अन्य केदारों की तुलना विशेष महत्ता इसलिए रखता है क्योंकि यहां रामचंद्र ने अपने जीवन के कुछ क्षण एकांत में बिताए थे.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
भगवान तुंगनाथ की डोली

पांडवों ने बनाया तुंगनाथ का मंदिर

कहा जाता है कि पांडवों ने तुंगनाथ मंदिर की स्थापना की थी. पंचकेदारों में यह मंदिर सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान है. तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है. मंदिर रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित है और चोपता से तीन किलोमीटर दूर स्थित है

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
बर्फ से ढ़का तुंगनाथ का मंदिर

ब्रह्ममुहूर्त में खुलेंगे रुद्रनाथ के कपाट

केदारनाथ, तुंगनाथ के साथ ही सोमवार को रुद्रनाथ के कपाट भी खोले जाएंगे. सोमवार सुबह ब्रह्ममुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी 20 भक्तों को ही रुद्रनाथ मंदिर तक जाने की अनुमति दी गई है. रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तगण लगभग 24 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा करते हैं. रुद्रनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तगण पुंग, ल्वींठी, पनार और पित्रधार जैसे सुरम्य बुग्यालों से होकर गुजरते हैं.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
रुद्रनाथ मंदिर.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत

बता दें इससे पहले रविवार को गोपीनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रुद्रनाथ की डोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ धाम के लिए रवाना किया गया. इस बार रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना का जिम्मा पंडित धर्मेंद्र तिवारी को सौंपा गया. अब ग्रीष्मकाल में 5 माह तक भगवान भोलेनाथ कैलाश में विराजमान रहेंगे. 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर में भोलेनाथ के मुख के दर्शन होते हैं. मंडल घाटी में प्रवेश करने पर गंगोलगांव, सगर, ग्वाड़ गांव के ग्रामीणों ने डोली का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

doors-of-tungnath-and-rudranath-will-open-on-monday
भगवान रुद्रनाथ की डोली

यहां भगवान शिव के मुख के होते हैं दर्शन

रुद्रनाथ पंच केदारों में से एक है. पंचकेदार यानि पांच केदार पांच शिव मंदिरों का सामूहिक नाम है. ये मंदिर उत्तराखंड में स्थित हैं. इन मंदिरों से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि हैं इनका निर्माण पांडवों ने किया था. रुद्रनाथ धाम चमोली जिले में समुद्रतल से 11808 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं.

आस्था पर कोरोना का साया

कोरोना संक्रमण के कारण चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है. जिसके कारण बाबा केदार के इन धामों में भी श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर में सीमित संख्या में ही भक्तों के जाने की अनुमति है

Last Updated : May 17, 2021, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.