ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, फूलों से सजा बाबा का दरबार

बुधवार को सुबह 6.10 बजे मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे.

Chardham Yatra 2020
कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून: देश-दुनिया पर कोरोना संकट के बीच बुधवार को सुबह 6.10 बजे मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके बाद अगले छह माह तक बाबा केदार की धाम में ही पूजा-अर्चना होगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक केदारनाथ धाम में कपाट खोले जाने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गईं हैं. केदारपुरी तक जाने वाली सड़क मार्ग से बर्फ हटा दिया गया है. बाबा केदार की डोली केदारपुरी में मौजूद है.

ऐसे में बुधवार सुबह 6.10 बजे पूरे विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. केदारनाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. वहीं, पूजा में पुजारी समेत 16 लोग ही शामिल होंगे.

कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

ये भी पढ़ें: फर्ज की खातिर बेटे से दूर एक मां, ये वीडियो आपको रुला देगा

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने की बात पर पर्यटन सचिव ने कहा कि 3 मई के बाद केंद्र की गाइडलाइन से ही स्पष्ट हो पाएगा कि श्रद्धालु कब से चारधाम यात्र कर पाएंगे. 3 मई के बाद स्थितियां सामान्य होती हैं और सरकार श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति देती है. ऐसे में हमारी सभी तैयारियां पूरी है और हम श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं.

देहरादून: देश-दुनिया पर कोरोना संकट के बीच बुधवार को सुबह 6.10 बजे मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके बाद अगले छह माह तक बाबा केदार की धाम में ही पूजा-अर्चना होगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक केदारनाथ धाम में कपाट खोले जाने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गईं हैं. केदारपुरी तक जाने वाली सड़क मार्ग से बर्फ हटा दिया गया है. बाबा केदार की डोली केदारपुरी में मौजूद है.

ऐसे में बुधवार सुबह 6.10 बजे पूरे विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. केदारनाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. वहीं, पूजा में पुजारी समेत 16 लोग ही शामिल होंगे.

कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

ये भी पढ़ें: फर्ज की खातिर बेटे से दूर एक मां, ये वीडियो आपको रुला देगा

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने की बात पर पर्यटन सचिव ने कहा कि 3 मई के बाद केंद्र की गाइडलाइन से ही स्पष्ट हो पाएगा कि श्रद्धालु कब से चारधाम यात्र कर पाएंगे. 3 मई के बाद स्थितियां सामान्य होती हैं और सरकार श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति देती है. ऐसे में हमारी सभी तैयारियां पूरी है और हम श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Apr 28, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.