देहरादून/हल्द्वानी: देहरादून में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर तैयारियां जोरोंं पर हैं. दून पुलिस ने इस मौके पर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक के लिए विशेष इंतजामात किये हैं. दून ट्रैफिक पुलिस ने इस विशेष दिन के लिए रूट डायवर्जन की एडवाइजरी भी जारी की है.स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा.
क्या रहेगा रूट प्लान
- सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक से पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें.
- पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पासधारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे.
- इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जोयगें.
- स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें.
पढ़ें- उत्तराखंड में बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, युवाओं पर कर रही फोकस
ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे खेल ग्राउण्ड में होगी.
- स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो,बच्चों और महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगें.
- धर्मपुर,दर्शनलाल चौक,दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें.
- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें.
- पैसिफिक तिराहा की ओर से आने वाले वाहन लॉर्ड वैंकटेश वैंडिग प्वाइंट पार्किंग में पार्क होगे.
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
- 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें.
- 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम चन्दन नगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें.
- 05 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट),08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगे.
- प्रेमनगर रुट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे.
- राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे.
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी.
- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस भेजी जायेंगी
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजी जायेंगी.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस परेड समाप्ति के बाद सभी यातायात सामान्य कर दिया जाएगा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर ही रुट डाइवर्ट किया गया. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
नैनीताल जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनीताल जिले में न सिर्फ दूरदराज से सैलानी पहुंच रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ भाड़ है. वीकेंड होने के चलते पर्यटक भी जिले की ओर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस दोनों को देखते हुए पुलिस मुस्तैद है. जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई है. यातायात की किसी को परेशानी ना हो इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक चौराहों पर पिछले 1 सप्ताह से निरंतर चेकिंग की जा रही है. यह वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं.