ETV Bharat / state

होटल एंबेसडर हत्याकांड: हत्यारे तक पहुंची देहरादून पुलिस, जल्द होगा खुलासा

देहरादून पुलिस ने होटल एंबेसडर हत्याकांड में आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर सकती है. पुलिस ने हत्यारे की पहचान करते हुए कई अहम सुराग जुटाए हैं.

Dehradun Police
देहरादून पुलिस
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 1:02 PM IST

देहरादून: धारा चौकी के पास होटल एंबेसडर में महिला की हत्या मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है. कई स्थानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारे युवक की पहचान कर ली है. जानकारी के मुताबिक देहरादून के सेलाकुई और हरिद्वार से हत्यारों के बारे में कुछ अहम सुराग पुलिस टीम के हाथ लगे हैं.

dehradun
हत्यारे के करीब पहुंची दून पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारा मूल रूप से चमोली का रहने वाला है और कुछ समय पहले सेलाकुई की फैक्ट्री में काम भी कर चुका है. साथ ही हत्यारे के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस अहम सुराग के आधार पर हत्यारे की धरपकड़ तेज कर दी है.

dehradun
हत्यारे के करीब पहुंची दून पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड से पहले युवक जिन होटलों में ठहरा था. वहां उसने दूसरे शख्स का पहचान पत्र दिखाया. साथ ही मोबाइल नंबर भी उसने गलत दर्ज करवाया. इतना ही नहीं, हत्या वाली रात वह आईएसबीटी पहुंचा और वहां से हरिद्वार के लिए निकला. इस तरह की तमाम जानकारी के आधार पर पहले एक टीम सेलाकुई और एक टीम को हरिद्वार भेजा गया था. इन दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे की पहचान को लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को मिलेगा 'फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग' अवॉर्ड

फेस मास्क के कारण हत्यारे को पहचानने में हो रही देरी

बताया जा रहा है कि हत्यारा इतना शातिर है कि वह कभी भी किसी भी जगह बिना मास्क के नहीं निकला. यही कारण है कि उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. चेहरे में मास्क हमेशा लगाने के चलते उसकी पहचान करने के लिए पुलिस को कई तरह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस होटल एम्बेसडर हत्याकांड से जल्दी पर्दा उठा सकती है.

देहरादून: धारा चौकी के पास होटल एंबेसडर में महिला की हत्या मामले का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है. कई स्थानों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारे युवक की पहचान कर ली है. जानकारी के मुताबिक देहरादून के सेलाकुई और हरिद्वार से हत्यारों के बारे में कुछ अहम सुराग पुलिस टीम के हाथ लगे हैं.

dehradun
हत्यारे के करीब पहुंची दून पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्यारा मूल रूप से चमोली का रहने वाला है और कुछ समय पहले सेलाकुई की फैक्ट्री में काम भी कर चुका है. साथ ही हत्यारे के खिलाफ पहले भी कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस अहम सुराग के आधार पर हत्यारे की धरपकड़ तेज कर दी है.

dehradun
हत्यारे के करीब पहुंची दून पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड से पहले युवक जिन होटलों में ठहरा था. वहां उसने दूसरे शख्स का पहचान पत्र दिखाया. साथ ही मोबाइल नंबर भी उसने गलत दर्ज करवाया. इतना ही नहीं, हत्या वाली रात वह आईएसबीटी पहुंचा और वहां से हरिद्वार के लिए निकला. इस तरह की तमाम जानकारी के आधार पर पहले एक टीम सेलाकुई और एक टीम को हरिद्वार भेजा गया था. इन दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे की पहचान को लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को मिलेगा 'फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग' अवॉर्ड

फेस मास्क के कारण हत्यारे को पहचानने में हो रही देरी

बताया जा रहा है कि हत्यारा इतना शातिर है कि वह कभी भी किसी भी जगह बिना मास्क के नहीं निकला. यही कारण है कि उसकी पहचान करने में पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. चेहरे में मास्क हमेशा लगाने के चलते उसकी पहचान करने के लिए पुलिस को कई तरह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस होटल एम्बेसडर हत्याकांड से जल्दी पर्दा उठा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.