डोइवाला: आधुनिक तहसील का सपना देख रही शहर की जनता को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. करोड़ों की लागत से भानियावाला में बैल मंडी की जमीन पर बनाई जा रही तहसील के आवासीय भवन पर शासन ने रोक लगाते हुए डीपीआर को निरस्त कर दिया है. अब नए सिरे से केवल तहसील की बिल्डिंग को ही शासन से मंजूरी मिली है.
एसडीएम डोइवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भानियावाला के बेल मंडी में प्रस्तावित आधुनिक तहसील पर शासन ने आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने बताया कि तहसील की बिल्डिंग और आवासीय भवन की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई थी. जिसके बाद शासन से पैसों की मंजूरी भी मिल गई थी.
पढे़ं- BIG BOSS कार्यक्रम पर भड़का संत समाज, सलमान खान को दी हिदायत
लेकिन शासन ने आवासीय भवन पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि अब दोबारा से केवल तहसील की बिल्डिंग की डीपीआर बनाकर भेजा जा रहा है. शासन से मंजूरी मिलने के बाद तहसील बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि वर्तमान में ब्लॉक के पुराने भवन में तहसील संचालित की जा रही है. इस तहसील में जगह कम होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए भानियावाला के बेल मंडी की 10 बीघा जमीन पर आधुनिक तहसील का निर्माण प्रस्तावित था.
तहसील भवन और आवासीय बिल्डिंग की डीपीआर भी शासन को भेज दी गई थी. लेकिन कुछ समय बाद शासन ने आवासीय भवन पर आपत्ति दर्ज करते हुए इस पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब नए सिरे से केवल तहसील भवन के निर्माण की डीपीआर मंगवाई गई है. जिससे तहसील भवन की निर्माण में समय लग सकता है.