देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत मोहनी रोड पर स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर का शव मिला. जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया में डॉक्टर की मौत किसी बीमारी के कारण प्रतीत हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना डालनवाला में आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि मोहनी रोड पर एक घर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को एक खंडहरनुमा घर के अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वह 65 वर्षीय विनोद मनचंदा का शव है. इस मकान में वह अकेले रहते थे.
पढ़े- पढ़ें-कोरोना वायरस लाखों अफ्रीकियों को गरीबी की ओर धकेल स्कता है : यूएन प्रमुख
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि विनोद मनचंदा पिछले तीन-चार दिन से घर के बाहर नहीं दिखाई दिये. विनोद मनचंदा की एक बहन है जो वर्तमान में कनाडा में रहती है. विनोद मनचंदा पेशे डेंटिस्ट थे और पहले अपने घर पर ही लोगों के आर्टिफिशियल दांत और जबड़े बनाने का काम करते थे. लेकिन पिछले काफी सालों से यह काम विनोद मनचंदा ने छोड़ दिया था.
पढ़े- कनाडा में शोध : पौधों पर आधारित वैक्सीन से हो सकता है कोरोना का इलाज
डालनवाला सीओ पल्लवी जोशी ने बताया कि शव एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और शव पर किसी चोट के निशान भी नहीं है. प्रथम दृष्टया किसी बीमारी के कारण मौत होना लग रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.