डोईवाला: राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर 18 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डोईवाला में एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम रावत 18 मार्च को अपनी डोईवाला विधानसभा से बाकी 69 विधानसभाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाइव बातचीत करेंगे. जिसे लेकर डोईवाला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर 18 मार्च को सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिसमें सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभाओं में मौजूद रहेंगे.
इसी के तहत डोईवाला विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रावत भी डोईवाला में मौजूद रहकर सभी विधानसभाओं में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे. वहीं, मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: व्यापारियों के वीडियो बनाने पर भड़के देहरादून मेयर, कहा- 'जो करना है कर लो'
वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डोईवाला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अपनी विधानसभा है, और 18 मार्च को प्रदेश सरकार के तीन साल पूरा होने पर बीजेपी राज्य की प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. जिसके तहत डोईवाला से मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओं को लाइव संबोधित करेंगे.