देहरादून: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रम इस बार परेड ग्राउंड में आयोजित होना है. जिसके चलते जिला प्रशासन और देहरादून पुलिस तैयारियों में जुट गया है. जिसको लेकर डीएम आर राजेश कुमार (District Magistrate R Rajesh Kumar) और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड में चल रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को बेहतर और जल्दी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.
डीएम आर राजेश कुमार ने परेड ग्राउंड के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि, 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर डीएम ने तीसरी बार परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया है. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त को परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले तैयार पूरी करने के निर्देश दिए. ताकि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए परेड मैदान को आयोजन स्थल बनाया जा सके.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने अगले दो माह में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य
डीएम आर राजेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर उन्होंने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया है. परेड ग्राउंड का एरिया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत है. तो निरीक्षण के दौरान देखा कि 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम से पहले परेड ग्राउंड में कितना काम हो गया है और कितना बाकी बचा है. उनके साथ एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत भी साथ गए थे.