ऋषिकेश: जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने श्यामपुर क्षेत्र के उन तमाम लोगों को सम्मानित किया जो लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को निस्वार्थ भाव से कर रहे है. इसमें सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों शामिल है. इससे संजीव चौहान का उद्देश्य उनके जज्बे को सलाम करना और हौसला अफजाई करना था.
यह सम्मान कार्यक्रम श्यामपुर में आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर संजीव चौहान को अपना आशीर्वाद भी दिया. मौके पर संजीव चौहान ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने प्रस्तुत किया.
पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों का उत्तराखंड बॉर्डर पर होगा कोरोना टेस्ट, इन लोगों को मिलेगी छूट
माना जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा से जुड़े हुए संजीव चौहान ने अपनी उपलब्धियां जनता के सामने रखी. साथ ही विधानसभा चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम भी किया है.