ऋषिकेश: लगातार उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है. श्यामपुर क्षेत्र में भी कई क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं.
क्वारंटाइन सेंटरों में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान अपनी युवा टीम को साथ में लेकर क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए फल और दूध की व्यवस्था कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रों में क्वारंटाइन लोगों के लिए प्रत्येक दिन फल एवं दूध की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को आज गमछा भी बांटा.
यह भी पढ़ें-छोटी सी गुल्लक-बड़ी सी कोशिश: गरीब परिवारों को राशन, पुलिस अंकल की मदद भी
बता दें कि ग्राम प्रधानों ने अपने पंचायत के अंतर्गत आने वाले विद्यालय एवं पंचायत घरों को क्वारंटाइन केंद्र के लिए अधिकृत किया गया है, जिनमें बाहर से लौटे प्रवासी 14 दिन तक क्वारंटाइन केंद्र में रहेंगे.