देहरादून: जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजों की पड़ताल की. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव सहित अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने राजपुर रोड पर अलग-अलग तीन साइट पर रजिस्ट्रियों में मौके की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कागजी कार्रवाई की बारीकी से जांच की.
संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के मौका मुआवने के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप निबंधकों को निर्देशित किया है कि संपत्तियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए. साथ ही लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान राजपुर रोड में दो संपत्तियों का निरीक्षण किया, जिसमें से एक संपत्ति के सन्दर्भ में उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व सहित उप निबंधकों को जांच करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-लव जिहाद कानून की सायरा बानो ने की वकालत, कहा- उत्तराखंड में भी हो लागू
इसके बाद एस्लेहाॅल पीएनबी बैंक से लगी एक संपत्ति का अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व बीर सिंह बुदियाल द्वारा निरीक्षण करते हुए संतुष्टि व्यक्त की गई. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की जनपद में स्थित बड़ी संपत्तियों के खरीद-फरोख्त का मौका मुआयना किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की कमी पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.