देहरादून: अब देहरादून से दिल्ली का सफर आसान होने जा रहा है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद 6 घंटे का सफर यात्री ढाई घंटे में ही पूरा कर लेंगे. इसमें सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग से भी देहरादून दिल्ली को जोड़ने की कोशिश होगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि जल्द ही नए हाइवे को केंद्र से मंजूरी मिल सकती है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया है कि जल्द ही केंद्र सरकार से नए हाइवे को मंजूरी मिलने का जा रही है. जिसके बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 6 घंटे के बजाय ढाई घंटे का रह जाएगा. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से इसको लेकर करीब करीब सहमति मिल चुकी है और अब जल्द ही इसको लेकर घोषणा हो सकती है.
देहरादून को दिल्ली से जोड़ने वाला ये मार्ग देहरादून से सहारनपुर और बागपत होते हुए अपटोनिका सिटी से दिल्ली तक पहुंचेगा. इसमें एक्सप्रेस वे और एलिवेटेड रोड बनाये जाएंगे. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
ये भी पढ़े: बीजेपी नेता ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा परिवार समेत आत्महत्या
उधर दिल्ली से देहरादून को जोड़ने को लेकर दूसरी खुशखबरी रेल मार्ग से भी रहेगी, जिसमें तेजस एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही मार्ग उपलब्ध होने के साथ ही दिल्ली देहरादून के लिए तेजस एक्सप्रेस दौड़ती हुई दिखाई देगी. महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए इसको काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.