ETV Bharat / state

Dhirendra Shastri future: साधुओं के अखाड़े से जुड़ेंगे धीरेंद्र शास्त्री!, क्या हैं उत्तराखंड दौरे के निहितार्थ

अपने बयानों, दावों और शैली के कारण विवादों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री भविष्य में क्या किसी अखाड़े से जुड़ेंगे, इस पर उत्तराखंड में बड़ी चर्चा है. दरअसल कुछ दिन पहले ही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड के दौरे पर थे. जानकार मानते हैं कि धीरेंद्र शास्त्री का ये दौरा विवादों से पीछा छुड़ाने के लिए तो था ही साथ ही किसी अखाड़े से जुड़ने की बुनियाद भी बन सकता है.

Dhirendra Shastri News
धीरेंद्र शास्त्री समाचार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:42 AM IST

देहरादून: कुछ दिनों से अपने दरबार से चर्चाओं में आए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण पर थे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफी समय हरिद्वार के संतों के साथ भी बिताया. धीरेंद्र शास्त्री ने बार-बार कहा कि वहां पर अपने आगामी यज्ञ में संतों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं.

संतों को यज्ञ का निमंत्रण देने आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह यहां पर संतों को आमंत्रण देने के लिए आए थे. लेकिन इस दौरे के पीछे कहीं ना कहीं इस बात को भी बल मिल रहा है कि आने वाले समय में धीरेंद्र शास्त्री संतों को एक मंच पर लाकर हिंदुत्व के लिए एक बड़ा आयोजन भी करने जा रहे हैं. ऐसा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हरिद्वार में विभिन्न साधु संतों से मुलाकात को देखते हुए कहा जा रहा है.

उत्तराखंड में बड़े साधु संतों से मिले धीरेंद्र शास्त्री: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हरिद्वार में दौरा सामान्य नहीं था. बताया जाता है कि वह हरिद्वार में स्वामी रामदेव के साथ-साथ कई बड़े धर्माचार्यों से भी मिले थे. इन मुलाकातों में उन्होंने संतों को एकजुट रहने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी विचार-विमर्श किया है. हालांकि पंडित धर्मेंद्र शास्त्री संत समाज से नहीं आते. लेकिन खबर यही है कि आने वाले समय में धीरेंद्र शास्त्री किसी अखाड़े का साथ पकड़ सकते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने दौरे को सामान्य बताया था: फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री के पूरे दौरे को बेहद गोपनीय रखने की कोशिश की गई थी. लेकिन हरिद्वार में आते-आते उनके इस दौरे की भनक ना केवल शहर वासियों को बल्कि मीडिया कर्मियों को भी लग गई. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भी एक वीडियो जारी कर दिया था. बाद में आचार्य बालकृष्ण हों या आचार्य धीरेंद्र शास्त्री दोनों ने ही इस दौरे को सामान्य दौरा बताया था.
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri in Uttarakhand: धीरेंद्र शास्त्री को मिला संतों का साथ, निरंजन स्वामी ने दिया आशीर्वाद

पंडित धीरेंद्र शास्त्री हरिद्वार में कनखल स्थित कई आश्रमों में भी पहुंचकर संतों का आशीर्वाद ले चुके हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जल्द ही धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर एक बार फिर से योग गुरु स्वामी रामदेव और देश के बड़े संत बैठे हुए दिखाई देंगे. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के साधु-संतों के समाज में बड़ी भूमिका के लिए मंच तैयार होता नजर आ सकता है.

देहरादून: कुछ दिनों से अपने दरबार से चर्चाओं में आए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण पर थे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफी समय हरिद्वार के संतों के साथ भी बिताया. धीरेंद्र शास्त्री ने बार-बार कहा कि वहां पर अपने आगामी यज्ञ में संतों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं.

संतों को यज्ञ का निमंत्रण देने आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह यहां पर संतों को आमंत्रण देने के लिए आए थे. लेकिन इस दौरे के पीछे कहीं ना कहीं इस बात को भी बल मिल रहा है कि आने वाले समय में धीरेंद्र शास्त्री संतों को एक मंच पर लाकर हिंदुत्व के लिए एक बड़ा आयोजन भी करने जा रहे हैं. ऐसा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हरिद्वार में विभिन्न साधु संतों से मुलाकात को देखते हुए कहा जा रहा है.

उत्तराखंड में बड़े साधु संतों से मिले धीरेंद्र शास्त्री: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हरिद्वार में दौरा सामान्य नहीं था. बताया जाता है कि वह हरिद्वार में स्वामी रामदेव के साथ-साथ कई बड़े धर्माचार्यों से भी मिले थे. इन मुलाकातों में उन्होंने संतों को एकजुट रहने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी विचार-विमर्श किया है. हालांकि पंडित धर्मेंद्र शास्त्री संत समाज से नहीं आते. लेकिन खबर यही है कि आने वाले समय में धीरेंद्र शास्त्री किसी अखाड़े का साथ पकड़ सकते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने दौरे को सामान्य बताया था: फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री के पूरे दौरे को बेहद गोपनीय रखने की कोशिश की गई थी. लेकिन हरिद्वार में आते-आते उनके इस दौरे की भनक ना केवल शहर वासियों को बल्कि मीडिया कर्मियों को भी लग गई. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भी एक वीडियो जारी कर दिया था. बाद में आचार्य बालकृष्ण हों या आचार्य धीरेंद्र शास्त्री दोनों ने ही इस दौरे को सामान्य दौरा बताया था.
ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri in Uttarakhand: धीरेंद्र शास्त्री को मिला संतों का साथ, निरंजन स्वामी ने दिया आशीर्वाद

पंडित धीरेंद्र शास्त्री हरिद्वार में कनखल स्थित कई आश्रमों में भी पहुंचकर संतों का आशीर्वाद ले चुके हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जल्द ही धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर एक बार फिर से योग गुरु स्वामी रामदेव और देश के बड़े संत बैठे हुए दिखाई देंगे. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के साधु-संतों के समाज में बड़ी भूमिका के लिए मंच तैयार होता नजर आ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.