ETV Bharat / state

सूचना महानिदेशक ने दिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश - पत्रकारों का किया जाएगा वैक्सीनेशन

सूचना महानिदेशक ने कोरोना के लिए की जाने वाली सुरक्षा उपायों का जायजा लेने के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में कई निर्णय लिए गए.

सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:00 PM IST

देहरादून: सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में जनता तक सही एवं समय पर सूचना पहुंचाने के निर्देश दिए. कोविड से बचाव के लिए राज्य सरकार, शासन-प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आम जन तक पहुंचाने में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.

पत्रकारों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का कोई भी पत्रकार संक्रमित होता है तो विभाग की ओर से हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के कोविड वैक्सीनेशन की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जाना अपने लोकसभा क्षेत्र का हाल, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए

सूचना महानिदेशक ने कहा कि इन सब की नियमित निगरानी की जाए कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भ्रामक सूचनाएं न प्रसारित हो. कोविड की इन विषम परिस्थितियों में सही जानकारी लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए.

देहरादून: सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में जनता तक सही एवं समय पर सूचना पहुंचाने के निर्देश दिए. कोविड से बचाव के लिए राज्य सरकार, शासन-प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आम जन तक पहुंचाने में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.

पत्रकारों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का कोई भी पत्रकार संक्रमित होता है तो विभाग की ओर से हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के कोविड वैक्सीनेशन की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.

पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जाना अपने लोकसभा क्षेत्र का हाल, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए

सूचना महानिदेशक ने कहा कि इन सब की नियमित निगरानी की जाए कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई भ्रामक सूचनाएं न प्रसारित हो. कोविड की इन विषम परिस्थितियों में सही जानकारी लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.