देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों संग बैठक की और लंबित पड़ी विभागीय जांचों की समीक्षा के साथ विवेचनाओं पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया है.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को 10 दिन के अंदर लंबित विभागीय जांच का निस्तारण करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो बार-बार अपराधों में संलिप्त रहते हैं, उनके खिलाफ आवश्यक तौर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है. इसके साथ ही पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमों में फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने का भी निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
बैठक के दौरान डीआईजी द्वारा लंबित विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों और लंबित विभागीय जांच की समीक्षा करने को कहा है. इसके साथ डीआईजी ने अधिकारियों को 3 महीने के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने को कहा है. डीआईजी ने कहा कि विभागीय या थानास्तर की जांच को जल्द-जल्द पूरा करना जरूरी है. ऐसे में अधिकारियों को शिकायतों का जल्द निस्तारण करना जरूरी है.