देहरादून: लॉकडाउन में राजधानी के लोग नियमों का किस तरह से पालन कर रहे हैं, इसे देखने के लिए आज डीआईजी अरुण मोहन जोशी दल-बल के साथ सड़क पर उतरे और पैदल ही राजधानी की सड़क नापी. कई जगहों पर खामियां दिखी तो उन्होंने चेतावनी देने से भी गुरेज नहीं किया. डीआईजी ने साफ़ किया कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस दिन-रात डटी हुई है कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. हालांकि प्रवासियों के आने के बाद प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के बाद पुलिस पर भी दबाव बढ़ गया है. ऐसे में आज डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने खुद बाज़ारों में जाकर व्यवस्था देखी. ये भी जाना कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं भी या नहीं.
पढ़े: प्रवासियों की वापसी से राज्य में फूटा 'कोरोना बम', सरकार बोली- हर चुनौती के लिये तैयार
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, उसके बाद बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना बेहद जरूरी है. जहां कमियां है, वहां चेतावनी दे दी गई है. अगर सुधार नहीं होगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.