ETV Bharat / state

क्लास रूम में फोन बैन के फरमान के बाद बैकफुट पर आए उच्च शिक्षा मंत्री, अब कही ये बात

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 11:30 PM IST

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि छात्रों को पढ़ाई को लेकर एकाग्र करने के लिए कक्षाओं में मोबाइल को प्रतिबंधित करने की कोशिश की जा रही है. ज्यादातर कॉलेजों के शिक्षाविदों, छात्रों और रिसर्च स्कॉलरों का मत है कि क्लास रूम में मोबाइल नहीं जाना चाहिए. अब जनमत के बाद फैसला लिया जाएगा.

dehradun news
धन सिंह रावत

देहरादूनः कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल प्रतिबंधित करने के फरमान के विरोध की संभावनाओं को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बैकफुट पर आ गए हैं. मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अब छात्रों और शिक्षाविदों की राय के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कक्षाओं में मोबाइल को प्रतिबंधित करने का फरमान सुनाया था. जिसे लेकर छात्रों ने विरोध जताया था. धन सिंह रावत का कहना है कि छात्रों को पढ़ाई में एकाग्र करने के लिए कक्षाओं में मोबाइल को प्रतिबंधित करने की कोशिश की जा रही है.

क्लास रूम में फोन पर पाबंदी मामले में बयान देते उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत.

साथ ही कहा कि ज्यादातर कॉलेजों के शिक्षाविदों, छात्रों और रिसर्च स्कॉलरों का मत है कि क्लास रूम में मोबाइल नहीं जाना चाहिए. ऐसे में अब जनमत के बाद ही इस फैसले को अमल में लाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः योग के रंग में रंगे विदेशी मेहमान, रहे साधना में लीन

उधर, ग्राफिक एरा के चेयरमैन कमल घनसाला का कहना है कि कक्षाओं में छात्रों को मोबाइल साइलेंट करने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं. ऐसे में मोबाइल प्रतिबंधित करने के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

देहरादूनः कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल प्रतिबंधित करने के फरमान के विरोध की संभावनाओं को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बैकफुट पर आ गए हैं. मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अब छात्रों और शिक्षाविदों की राय के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कक्षाओं में मोबाइल को प्रतिबंधित करने का फरमान सुनाया था. जिसे लेकर छात्रों ने विरोध जताया था. धन सिंह रावत का कहना है कि छात्रों को पढ़ाई में एकाग्र करने के लिए कक्षाओं में मोबाइल को प्रतिबंधित करने की कोशिश की जा रही है.

क्लास रूम में फोन पर पाबंदी मामले में बयान देते उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत.

साथ ही कहा कि ज्यादातर कॉलेजों के शिक्षाविदों, छात्रों और रिसर्च स्कॉलरों का मत है कि क्लास रूम में मोबाइल नहीं जाना चाहिए. ऐसे में अब जनमत के बाद ही इस फैसले को अमल में लाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः योग के रंग में रंगे विदेशी मेहमान, रहे साधना में लीन

उधर, ग्राफिक एरा के चेयरमैन कमल घनसाला का कहना है कि कक्षाओं में छात्रों को मोबाइल साइलेंट करने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं. ऐसे में मोबाइल प्रतिबंधित करने के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.