ETV Bharat / state

मसूरी में वीकेंड पर बढ़ जाता है ट्रैफिक का दवाब, DGP ने रूट प्लान को लेकर किया निर्देशित - weekend in Mussoorie

मसूरी में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. वीकेंड पर मसूरी में भारी ट्रैफिक दवाब होता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 7:30 AM IST

देहरादून: पहाड़ों की राजधानी मसूरी के ट्रैफिक प्लान को सुधारने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान ट्रैफिक को सुधारने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. दरअसल, मसूरी में न केवल वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ रही है, बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते यहां पर्यटकों की भारी भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है. जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

मसूरी में वीकेंड पर रहती है भारी भीड़: मसूरी में यूं तो ट्रैफिक को लेकर हमेशा से ही समस्याएं बनी रहती है. लेकिन चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते फिलहाल यहां व्यवस्थाओं को संभालना काफी मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि मसूरी पहुंचने से पहले वाले रास्तों पर पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पर्यटक कई बार कई किलोमीटर लंबी लाइनों में फंस जाते हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे तो मसूरी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का सीधा नजारा वीकेंड पर दिखाई देता है, जब देहरादून समेत आसपास के लोग मसूरी का रुख करते हैं.

dehradun
रूट प्लान को लेकर बैठक करते पुलिस महानिदेशक
पढ़ें-मसूरी को 1823 में नहीं, बल्कि 1827 में बसाया गया था, इतिहासकार गणेश शैली का दावा

ट्रैफिक का रहता है भारी दबाव: इस दौरान यहां पर ट्रैफिक का भारी दबाव होने के चलते जाम की स्थिति बन जाती है. लेकिन मौजूदा पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा के चलते सामान्य दिनों में भी ट्रैफिक एक बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए ट्रैफिक प्लान में सुधार करने के निर्देश दिए और इस दौरान कुछ खास कदम उठाने के लिए भी कहा. पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक होने की स्थिति में सभी छोटे चौपहिया वाहनों को स्प्रिंग रोड, वेवर्ली चौक से होते हुए एलबीएस एकेडमी और कैम्पटी फॉल की ओर भेजने के लिए कहा.

गंगोत्री और यमुनोत्री के श्रद्धालुओं के लिए खास प्लान: इसके अलावा यातायात की चुनौती पैदा होने पर मसूरी से पहले ही वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए भी कहा गया है. यात्रा से जुड़े यात्रियों पर भी आदेश जारी करते हुए खासतौर से गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को विकासनगर के रास्ते से इन क्षेत्रों के लिए भेजने के लिए कहा गया है. मसूरी में पार्किंग भी बड़ी समस्या है, लिहाजा उसके लिए किंगरेट पार्किंग का इस्तेमाल करवाए जाने के लिए भी कहा गया है.

देहरादून: पहाड़ों की राजधानी मसूरी के ट्रैफिक प्लान को सुधारने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान ट्रैफिक को सुधारने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. दरअसल, मसूरी में न केवल वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ रही है, बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते यहां पर्यटकों की भारी भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा रही है. जिसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

मसूरी में वीकेंड पर रहती है भारी भीड़: मसूरी में यूं तो ट्रैफिक को लेकर हमेशा से ही समस्याएं बनी रहती है. लेकिन चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के चलते फिलहाल यहां व्यवस्थाओं को संभालना काफी मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि मसूरी पहुंचने से पहले वाले रास्तों पर पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पर्यटक कई बार कई किलोमीटर लंबी लाइनों में फंस जाते हैं और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे तो मसूरी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का सीधा नजारा वीकेंड पर दिखाई देता है, जब देहरादून समेत आसपास के लोग मसूरी का रुख करते हैं.

dehradun
रूट प्लान को लेकर बैठक करते पुलिस महानिदेशक
पढ़ें-मसूरी को 1823 में नहीं, बल्कि 1827 में बसाया गया था, इतिहासकार गणेश शैली का दावा

ट्रैफिक का रहता है भारी दबाव: इस दौरान यहां पर ट्रैफिक का भारी दबाव होने के चलते जाम की स्थिति बन जाती है. लेकिन मौजूदा पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा के चलते सामान्य दिनों में भी ट्रैफिक एक बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए ट्रैफिक प्लान में सुधार करने के निर्देश दिए और इस दौरान कुछ खास कदम उठाने के लिए भी कहा. पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक होने की स्थिति में सभी छोटे चौपहिया वाहनों को स्प्रिंग रोड, वेवर्ली चौक से होते हुए एलबीएस एकेडमी और कैम्पटी फॉल की ओर भेजने के लिए कहा.

गंगोत्री और यमुनोत्री के श्रद्धालुओं के लिए खास प्लान: इसके अलावा यातायात की चुनौती पैदा होने पर मसूरी से पहले ही वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए भी कहा गया है. यात्रा से जुड़े यात्रियों पर भी आदेश जारी करते हुए खासतौर से गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को विकासनगर के रास्ते से इन क्षेत्रों के लिए भेजने के लिए कहा गया है. मसूरी में पार्किंग भी बड़ी समस्या है, लिहाजा उसके लिए किंगरेट पार्किंग का इस्तेमाल करवाए जाने के लिए भी कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.