देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. वहीं, उत्तराखंड में ओमीक्रोन ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते चुनाव के लिए इस बार अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इन पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए पूर्व की तुलना में पुलिस विभाग को 3 हजार से अधिक फोर्स की आवश्यकता पड़ सकती.
इस विधानसभा चुनाव में सुरक्षा तंत्र को लेकर किस तरह की तैयारियों का खाका तैयार करना है और उसकी पूरी रिपोर्ट कैसे आगामी 24 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के सामने रखनी है, इसको लेकर आज 23 दिसंबर शाम को पुलिस मुख्यालय में प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी अशोक कुमार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing of DGP Ashok Kumar) के जरिए बैठक है. इस दौरान चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
हालांकि हर बार की तरह केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी अन्य प्रदेशों से पुलिस और होमगार्ड चुनाव के दौरान राज्य पुलिस को उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इस बार के कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए अतिरिक्त 3 हजार फोर्स डिमांड की जा सकती हैं.
पढ़ें: हरीश रावत अपनी ही पार्टी में महसूस कर रहे दरकिनार, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'
फोर्स की आवश्यकता- 115 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की डिमांड, 15 हजार से अधिक होमगार्ड की आवश्यकता, उत्तराखंड पुलिस फोर्स 10 हजार से अधिक जवान तैनात करने होंगे.
24 दिसंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने रखी जाएगी चुनावी सुरक्षा को लेकर तैयार रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 115 केंद्रीय बलों की कंपनी की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं 15 हजार होमगार्ड की भी डिमांड की जाएगी. हालांकि इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते अतिरिक्त पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए ज्यादा फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी. जिसके लिए 24 दिसंबर 2021 को मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी. डीजीपी के मुताबिक आज 23 दिसंबर को दिल्ली से देहरादून पहुंच रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा राजनीतिक जनप्रतिनिधियों के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावी सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं 24 दिसंबर 2021 को मुख्य सचिव और बीजेपी की बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ प्रस्तावित है. जिसमें विधानसभा चुनाव के पूरे सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए जाएंगे.