ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू: DGP ने प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- घर पर रहें, सुरक्षित रहें

पुलिस विभाग लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. डीजीपी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी बीमारी पीक पर है, इसलिए सभी घर पर सुरक्षित रहें.

Dehradun Corona Curfew
Dehradun Corona Curfew
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:33 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना केस लगातार मामले बढ़ रहे है, जिस कारण प्रदेश के सात जनपदों में कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पुलिस विभाग लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. जिस कारण कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को नहीं मिल रहा है.

डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी बीमारी पीक पर है, इसलिए सभी घर पर सुरक्षित रहें और अगर किसी भी तरह की मदद या फिर खाने की आवश्यकता है, तो अपने नजदीकी थाना या चौकी से संपर्क कर सकते हैं. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपद के एसएसपी को निर्देशित किया जा चुका है.

DGP ने प्रदेशवासियों से की खास अपील.

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन के बाद देहरादून सहित अन्य जनपदों में पुलिस द्वारा आम जनता की मदद की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम जनमानस घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो पुलिस ऐसे लोगों की मदद करने के लिए घरों में दवाइयां,खाना और राशन देने का काम कर रही है.

ऋषिकेश पुलिस ने कोरोना काल में सीनियर सिटीजन, संक्रमित और क्वारंटाइन मरीजों की मदद के लिए पहल की है, जिसमें एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम तैयार की गई है. जो उन तक आवश्यक दवाएं और खाद्य सामग्री पहुंचाएगी. बाकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9897244109 भी जारी किया गया है.

पढ़ें- कोरोना से फीकी हुई शाही स्नान की चमक, 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक दूसरी लहर में संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा है. इसमें पुलिस के लिए गाइडलाइन का पालन और सुरक्षा चुनौती जरूर है, लेकिन पुलिस मूल कर्त्तव्यों के प्रति भी पूरी तरह से संजीदा है, जिसमें मुख्यतौर पर सेवा भी शामिल है. उनके अनुसार क्षेत्र में अकेले रहने वाले सिनियर सिटीजन पर पुलिस का विशेष ध्यान है. उन्हें इस संक्रमण काल में कोई दिक्कत पेश न आए, इसके लिए ही यह टीम गठित की गई है.

9927250000 से मिलेगा खाना

महामारी के इस वक्त में ऋषिकेश क्षेत्र में तीन मई तक लागू कोविड कर्फ्यू में लायंस क्लब रॉयल भी अहम भूमिका में है. संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद कोविड पेशेंट तक प्रोटीन युक्त पहुंचाने की जिम्मेदारी है. मुफ्त खाने पहुंचाने को संस्था के सदस्य लगातार लगे हुए हैं. उन्होंने भी एक खास नंबर 9927250000 मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल या फिर व्हाटसएप मैसेज कर खाना मंगाया जा सकता है.

देहरादून/ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना केस लगातार मामले बढ़ रहे है, जिस कारण प्रदेश के सात जनपदों में कोरोना कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पुलिस विभाग लगातार कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन अधिकतर लोग कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. जिस कारण कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को नहीं मिल रहा है.

डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना महामारी बीमारी पीक पर है, इसलिए सभी घर पर सुरक्षित रहें और अगर किसी भी तरह की मदद या फिर खाने की आवश्यकता है, तो अपने नजदीकी थाना या चौकी से संपर्क कर सकते हैं. जिसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपद के एसएसपी को निर्देशित किया जा चुका है.

DGP ने प्रदेशवासियों से की खास अपील.

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन के बाद देहरादून सहित अन्य जनपदों में पुलिस द्वारा आम जनता की मदद की जा रही है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम जनमानस घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो पुलिस ऐसे लोगों की मदद करने के लिए घरों में दवाइयां,खाना और राशन देने का काम कर रही है.

ऋषिकेश पुलिस ने कोरोना काल में सीनियर सिटीजन, संक्रमित और क्वारंटाइन मरीजों की मदद के लिए पहल की है, जिसमें एक दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम तैयार की गई है. जो उन तक आवश्यक दवाएं और खाद्य सामग्री पहुंचाएगी. बाकायदा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9897244109 भी जारी किया गया है.

पढ़ें- कोरोना से फीकी हुई शाही स्नान की चमक, 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक दूसरी लहर में संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा है. इसमें पुलिस के लिए गाइडलाइन का पालन और सुरक्षा चुनौती जरूर है, लेकिन पुलिस मूल कर्त्तव्यों के प्रति भी पूरी तरह से संजीदा है, जिसमें मुख्यतौर पर सेवा भी शामिल है. उनके अनुसार क्षेत्र में अकेले रहने वाले सिनियर सिटीजन पर पुलिस का विशेष ध्यान है. उन्हें इस संक्रमण काल में कोई दिक्कत पेश न आए, इसके लिए ही यह टीम गठित की गई है.

9927250000 से मिलेगा खाना

महामारी के इस वक्त में ऋषिकेश क्षेत्र में तीन मई तक लागू कोविड कर्फ्यू में लायंस क्लब रॉयल भी अहम भूमिका में है. संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद कोविड पेशेंट तक प्रोटीन युक्त पहुंचाने की जिम्मेदारी है. मुफ्त खाने पहुंचाने को संस्था के सदस्य लगातार लगे हुए हैं. उन्होंने भी एक खास नंबर 9927250000 मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल या फिर व्हाटसएप मैसेज कर खाना मंगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.