विकासनगर: कालसी तहसील पहुंची उपायुक्त भूमि व्यवस्था विप्रा त्रिवेदी ने तहसील का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान तहसील से संबंधित एवं भूमि विवाद से संबंधित अभिलेखों की जांच पड़ताल की. रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण कर लंबे समय से लंबित पड़े भूमि वादों को लेकर उपायुक्त भूमि व्यवस्था विप्रा त्रिवेदी ने एसडीएम कालसी संगीता कनौजिया व तहसीलदार मुकेश गैरोला को समय से ये काम निपटाने के भी निर्देश दिए.
पढें- ग्राम पंचायत क्यारकुली में हो रहे विकास कार्यों का विधायक ने किया निरीक्षण
उपायुक्त विप्रा त्रिवेदी ने कहा कि आम जनता से जुड़े मसले व शिकायतों तहसीलों में आती हैं उसे देखा गया है. भूमि विवाद के मसले ज्यादा समय तक लंबित ना रखे जाएं इसको लेकर एसडीएम कालसी को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि कुछ विवादित प्रकरण होते हैं जिनको निपटाने में समय लगता है. साथ ही कहा कि कालसी तहसील में तहसीलदार विकासनगर तहसील का भी अतिरिक्त कार्य देख रहे हैं. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.
विकासनगर में आधार शिविर का आयोजन
कालसी ब्लॉक के साहिया क्षेत्र में जनता की मांग के बाद आधार शिविर लगाया गया है. जिसमें पहले दिन 30 लोगों के आधार संबंधी समस्याओं का निपटारा किया गया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम कालसी मौजूद रही ग्रामीणों ने साहिया में आधार कार्ड के शिविर लगाने की मांग की थी.