डोईवाला: कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने डोईवाला कोतवाली का चार्ज संभाला लिया है. इस दौरान उन्होंने नशे के कारोबार और अवैध खनन को रोक लगाने को मुख्य प्राथमिकता बताया.
बता दें कि, त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में मुख्य कोतवाली से राकेश गुसाई के स्थानांतरण के बाद कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने कमान संभाल ली है. जबकि, कोतवाल बिष्ट विकास नगर से ट्रांसफर होकर आए हैं.इस दौरान प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला और वीवीआईपी के एयरपोर्ट आगमन के चलते पुलिस अलर्ट रहती है.
ये भी पढ़ें: सदन पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत, पेश करने जा रहे बजट
इसके अलावा नशे का कारोबार और अवैध खनन की सूचना मिलती रहती है. इस मामले में पुलिस एकजुट होकर नशा कारोबारी और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारु रखना भी पुलिस के लिए चुनौती होगी. साथ ही सड़क पर जाम ना लगे इस पर पूरा ध्यान रखा जायेगा.