देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में संचालित हो रहे विभिन्न कौशल विकास इंस्टीट्यूट की निरंतर मॉनिटरिंग का कार्य जारी है. जिसे लेकर उत्तराखंड कौशल विकास विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत उत्तराखंड कौशल विकास विभाग को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के कुल 48,236 युवक-युवतियों को कौशल विकास से जोड़कर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया कराना है. वर्तमान में लगभग 44,000 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया कर दिया गया है. वहीं, शेष बचे लगभग 4000 युवक-युवतियों को निर्धारित लक्ष्य के तहत आगामी जनवरी या फरवरी माह तक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया जाएगा.
पढ़ें- महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, देहरादून में सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड कौशल विकास योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी युवक-युवतियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद समय पर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मिल सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में संचालित हो रहे लगभग 100 से अधिक कौशल विकास इंस्टीट्यूट की ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है. विभाग की ओर से गठित की गई विशेष टीम समय-समय पर इन इंस्टीट्यूट के निरीक्षण के लिए पहुंचती है. वहीं, जिस दिन कोर्स पूरा होने पर युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाता है उस दिन भी विभाग द्वारा गठित की गई विशेष टीम मौके पर उपस्थित रहती हैं.