देहरादूनः भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने राज्य सरकार से हरिद्वार की कई मिलों में जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की है. किसान यूनियन का कहना है कि सरकार ने कृषि यंत्रों के दामों में वृद्धि कर दी है लेकिन किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि उत्तराखंड में किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार गन्ना किसानों के बकाया पेमेंट को ब्याज सहित जल्द से जल्द दिलवाए.
उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया भुगतान न होने से किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा रही है. जब सरकार 60 साल के बाद जवानों को पेंशन का लाभ देती है तो किसानों को भी जवानों की तर्ज पर पेंशन का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी दवाओं और कृषि यंत्रों के दाम बढ़ा दिए गए मगर फसलों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश में सीलिंग की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, दी चेतावनी
तोमर ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की जांच की मांग करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि घोटाले का खुलासा हो सके. भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं और मांगों पर गौर नहीं किया तो संगठन को विवश होकर चक्का जाम और रेल रोको आंदोलन करना पड़ेगा.