देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का उत्तराखंड दौरा जारी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला (Delhi Deputy Speaker Rakhi Birla) सोमवार को देहरादून पहुंची. उन्होंने देहरादून जनपद की में राजपुर विधानसभा में आप प्रत्याशी डिंपल सिंह और कैंट विधानसभा में आप प्रत्याशी रविंदर आनंद के पक्ष में जनसंपर्क किया. राखी बिड़ला आगामी 12 फरवरी तक उत्तराखंड की विभिन्न विधानसभाओं में जाकर चुनाव-प्रचार में भाग लेंगी.
इस दौरान बिड़ला राखी ने कहा कि लोग उत्तराखंड के लोग अब बदलाव देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि के लोग अब कांग्रेस और भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं. प्रदेश वासी यहां विकास चाहते हैं, वो चाहते हैं कि यहां जो संसाधन उपलब्ध है, उनका प्रयोग उनके हितों के लिए हो. राखी बिड़ला ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए.
पलायन पर प्रहार: राखी बिड़ला ने पलायन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देवभूमि में रोजगार के लिए लगातार पलायन हो रहा है और वह रुकना चाहिए. यहां के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़े. उन्हें अपने प्रदेश में ही रोजगार के अवसर मिल सकें. देवभूमि के लोग अब शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव और उन्नति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो प्रदेशवासियों की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा.
पढ़ें- 'सिर्फ गाड़ी का ड्राइवर बदला, पैसेंजर वही, अंतिम स्टेशन तक पहुंचाएंगे विकास की ट्रेन'
राखी बिड़ला का पूरा कार्यक्रम: दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला आगामी 12 फरवरी तक उत्तराखंड की विभिन्न विधानसभाओं में जाकर चुनाव-प्रचार में भाग लेंगी. राखी बिड़ला आज हरिद्वार ग्रामीण, भगवानपुर, भेल, रानीपुर में प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. इसके बाद 2 फरवरी को ज्वालापुर, झबरेड़ा और पिरान कलियर में प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगी.
इसके बाद 3 फरवरी को जसपुर, काशीपुर और गदरपुर, जबकि 4 फरवरी को बाजपुर, रुद्रपुर और किच्छा में प्रचार करेंगी. 5 फरवरी को सितारगंज, नानकमत्ता और चंपावत में कैंपेनिंग करेंगी. 6 फरवरी को खटीमा, लालकुआं और हल्द्वानी में, 7 फरवरी को नैनीताल और रामनगर में जनसंपर्क करेंगी. 8 फरवरी को वह हरिद्वार ग्रामीण, भेल में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करेंगी. उसके बाद 9 फरवरी से 12 फरवरी तक राखी बिड़ला देहरादून में राजपुर रोड और देहरादून कैंट में डोर टू डोर कैंपेनिंग में भाग लेंगी.
हल्द्वानी में आप नेता सुमित टिक्कू ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और राखी बिरला हल्द्वानी आ रही है. जहां उनके पक्ष में जनसभा और रोड शो करेंगे. गोपाल राय बुधवार को हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.