देहरादूनः दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार 16 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया 16 व 17 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी आप नेता उमा सिसोदिया ने दी.
16 नवंबर की सुबह मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद देर शाम देहरादून से उत्तरकाशी की ओर रवाना होंगे. 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे. उसके बाद उनका शौर्य स्थल में भी जाने का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ेंः शहीद सम्मान यात्रा: सैन्य गांव सवाड़ से शुरू, नड्डा बोले- कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू
जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया का उत्तरकाशी के ज्ञानसू टनल से रोड शो भी होने जा रहा है. इसके अलावा वो काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे. साथ ही उत्तरकाशी में रामलीला मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. देर शाम उत्तरकाशी से वापसी करने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.