देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) दोबारा उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित की ओर से साफ किया गया है कि अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर आज यानी शुक्रवार तक स्पष्ट हो जाएगी कि वे अब उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं.
बता दें कि, इससे पूर्व केजरीवाल 11 जुलाई को उत्तराखंड दौरे पर आए थे, उस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता के समक्ष 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की गारंटी और पुराने बिल माफ किए जाने के वादे किए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि प्रदेश के 24 घंटे बिजली उपलब्ध की जाएगी. उन्होंने उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने का भी वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने राज्य की जनता से दोबारा उत्तराखंड आने की बात कही थी.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने अगले दो माह में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया लक्ष्य
उत्तराखंड में बिजली मुफ्त दिए जाने का वादा करने के बाद अरविंद केजरीवाल दोबारा उत्तराखंड दौरे पर आकर वोटर साधेंगे. फ्री बिजली दिये जाने के केजरीवाल के वादे के बाद प्रदेश में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता केजरीवाल की बिजली गारंटी अभियान के तहत घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, और इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं.