देहरादून: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी अपनी किस्मत अचमाने जा रही है. जिसके लिए पार्टी ने अपनी कमर भी कस ली है. पहाड़ की जनता तक पहुंचाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल आज (सोमवार) उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में वर्जुअली संवाद करेंगे.
आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप की एंट्री कुछ बड़ा कमाल कर पाएगी या नहीं इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगा. लेकिन आप जिस तरह से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है, उससे साफ है कि वो बीजेपी और कांग्रेस के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर खड़ी करेगी.
उत्तराखंड में आप के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि पार्टी ने वर्जुअल रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस रैली में केजरीवालउत्तराखंड में बदलाव की नई शुरुआत भी करेंगे. इसके साथ उत्तराखंड के विकास और बेहतरी के लिए नई घोषणाएं भी हो सकती हैं.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ने विचार कुंभ में किया वर्चुअली प्रतिभाग, संत समाज को दी बधाई
AAP प्रभारी मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता एक नया विकल्प चाहती है और विकल्प के रुप में उनकी पार्टी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड की जनता के लिए यह पहला और महत्वपूर्ण संबोधन होगा, जिसका सभी को इंतजार है. पार्टी कार्यकर्ता बेसब्री से इस बदलाव के दिन का इंतजार कर रहे हैं.