ETV Bharat / state

गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षित नंगे पांव करेंगे सचिवालय कूच, नियुक्ति की मांग - DELED Trained protest against government

सरकार के आश्वासन के बावजूद डीएलएड प्रशिक्षकों की अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसको लेकर डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरुवार को सचिवालय कूच करने जा रहे हैं.

DELED Trained will marched Secretariat
डीएलएड प्रशिक्षित करेंगे नंगे पांव सचिवालय कुच
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:25 PM IST

देहरादून: प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरुवार को सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार 22 हजार पदों पर स्वीकृति जारी कर रोजगार देने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अभ्यर्थी पहले से ही प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके हैं.

डीएलएड प्रशिक्षित 5 बार अपनी नियुक्ति के लिए धरना दे चुके हैं. इसके अलावा कई बार शिक्षा मंत्री 2 माह के भीतर डीएलएड प्रशिक्षतों को नियुक्ति का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक डीएलएड प्रशिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इस संबंध में डायट के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने कहा कि एक बार फिर हमें अपनी नियुक्तियों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने भू-कानून का किया समर्थन, कहा- मोदी सरकार में पूरा देश बिकेगा

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. अब मजबूरन उन्हें सचिवालय कूच करना पड़ रहा है. क्योंकि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है. यही कारण है कि कल डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. दरअसल, 12 अगस्त को डीएलएड संघ से जुड़े बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे, उसके बाद जुलूस की शक्ल में नंगे पैर थाली-ताली बजाते हुए सचिवालय के लिए कूच करेंगे.

देहरादून: प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरुवार को सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार 22 हजार पदों पर स्वीकृति जारी कर रोजगार देने की बात कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अभ्यर्थी पहले से ही प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके हैं.

डीएलएड प्रशिक्षित 5 बार अपनी नियुक्ति के लिए धरना दे चुके हैं. इसके अलावा कई बार शिक्षा मंत्री 2 माह के भीतर डीएलएड प्रशिक्षतों को नियुक्ति का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक डीएलएड प्रशिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इस संबंध में डायट के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने कहा कि एक बार फिर हमें अपनी नियुक्तियों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने भू-कानून का किया समर्थन, कहा- मोदी सरकार में पूरा देश बिकेगा

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. अब मजबूरन उन्हें सचिवालय कूच करना पड़ रहा है. क्योंकि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है. यही कारण है कि कल डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार सचिवालय कूच करने जा रहे हैं. दरअसल, 12 अगस्त को डीएलएड संघ से जुड़े बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित होंगे, उसके बाद जुलूस की शक्ल में नंगे पैर थाली-ताली बजाते हुए सचिवालय के लिए कूच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.