देहरादून: यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट और यातायात प्लान सहित पार्किंग व्यवस्था की है. परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा. साथ ही गणतंत्र दिवस के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज और IRDTA ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट न 04 व 05) से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था: वीआईपी और अधिकारी गणों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी. गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो, बच्चों और महिलाओं आदि के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें. धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे. राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग और दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे.
बैरियर व्यवस्था ऐसी रहेगी: परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर और इनर बैरियर प्वाइंट्स पर व्यवस्था बनायी जायेगी. आउटर प्वाइंट में ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा रहेगा. केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में यहां प्रवेश कर सकेंगे. इनर प्वाइंट में रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक और कॉन्वेंट तिराहा में रहेगा. पासधारकों और वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जायेगा.
विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था: 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जायेंगे. 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से, दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेंगे. 05 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेंगे. प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे. राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जायेंगे.
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था: आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर वापस भेजी जायेंगी. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रत्रधारा रोड से, आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी.
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें. सड़क पर वाहन पार्क न करें. निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें.
लक्सर में चला चेकिंग अभियान: लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिसकर्मियों ने सभी चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में दिनभर पुलिस का ये अभियान जारी रहा.
दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाने और चौकियों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. एटीएस, बॉम्ब निरोधक दस्ते के साथ ही खुफिया विभाग भी अलर्ट है. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा भी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. मंगलवार को भी दिनभर पुलिस टीमों ने वाहनों की गहनता से तलाशी ली. इसके साथ ही पुलिसकर्मी लक्सर के सभी होटल ढाबों में जाकर भी चेकिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: देहरादून में खास होगा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम, देखें झाकियों की झलक
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लक्सर क्षेत्र में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. लक्सर से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. लक्सर क्षेत्र यूपी बॉर्डर से सटा हुआ है. इसलिए यहां खास सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह वाहनों की चेकिंग के साथ ही होटल ढाबों की चेकिंग भी की जाएगी.