देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक के स्कूटर का चालान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कटा है, जबकि वे देहरादून में ही हैं, उनका स्कूटर भी घर पर ही है. स्कूटर के चालान कटने का मैसेज शिक्षक के फोन पर आया. जिसके बाद शिक्षक के होश उड़ गए. पीड़ित ने अब पटेलनगर कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें पित्थूवाला निवासी सतीश भट्ट शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आया. लिंक पर क्लिक करने के बाद पता चला कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रैफिक लाइट जंप करने के आरोप में उनका चालान कट गया है. शिक्षक सतीश भट्ट कभी कश्मीर नहीं गए. चालान में ट्रैफिक लाइट जंप करने की तारीख 19 फरवरी दिखाई गई है, जबकि इस दिन उनका स्कूटर घर पर ही था.
पढे़ं- चिदानंद मुनि द्वारा किया गया अतिक्रमण 23 दिनों में होगा ध्वस्त, कोर्ट का आदेश
चालान का नंबर और उनके स्कूटर का नंबर एक ही है. उन्हें एक बार 1000 रुपये और दो बार 500-500 रुपये का चालान कटने के मैसेज आये हैं. चालान कैसे कटा, इसका पता नहीं चल सका है. परेशान सतीश भट्ट अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं. थाना पटेलनगर प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित को इसकी शिकायत जम्मू-कश्मीर के यातायात पुलिस को ऑनलाइन करने के लिए कहा गया है.