ETV Bharat / state

अच्छी खबर: देहरादून स्टेशन की बदली तस्वीर, स्वच्छता सर्वे में मिली अच्छी रैकिंग

स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सितंबर महीने में देशभर में 611 स्टेशनों का सर्वे किया था. इसमें देहरादून रेलवे स्टेशन पिछली बार से इस बार 29वें स्थान पर आया है.

देहरादून स्टेशन आया 29वें स्थान पर.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:42 PM IST

देहरादून: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 611 स्टेशनों का सर्वे किया है. जिसमें देहरादून इस बार 29वें स्थान पर आया है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए सर्वे के दौरान स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं में सफाई व्यवस्था, खानपान, ट्रेनों की स्वच्छता की गुणवत्ता आदि को रखा गया.

वहीं मुरादाबाद मंडल के तीन स्टेशन टॉप-30 में आए हैं. जिसमें हरिद्वार 10वें, शाहजहांपुर 21वें, देहरादून रेलवे स्टेशन 29वें नंबर पर आया है. साल 2018 में 407 स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में देहरादून स्टेशन का 136वां नंबर था.

देहरादून स्टेशन आया 29वें स्थान पर.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में शुरू होगा KAZIND युद्धाभ्यास, कजाकिस्तान से पहुंचे 60 सैनिक

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि 29वां रैंक आने पर उन्हें खुशी है. उसके लिए पिछले एक साल से कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस बार देहरादून रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट हुआ है. जिस कारण टॉप-30 रैंक में स्टेशन शामिल हो पाया.

देहरादून: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 611 स्टेशनों का सर्वे किया है. जिसमें देहरादून इस बार 29वें स्थान पर आया है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए सर्वे के दौरान स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं में सफाई व्यवस्था, खानपान, ट्रेनों की स्वच्छता की गुणवत्ता आदि को रखा गया.

वहीं मुरादाबाद मंडल के तीन स्टेशन टॉप-30 में आए हैं. जिसमें हरिद्वार 10वें, शाहजहांपुर 21वें, देहरादून रेलवे स्टेशन 29वें नंबर पर आया है. साल 2018 में 407 स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में देहरादून स्टेशन का 136वां नंबर था.

देहरादून स्टेशन आया 29वें स्थान पर.

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में शुरू होगा KAZIND युद्धाभ्यास, कजाकिस्तान से पहुंचे 60 सैनिक

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि 29वां रैंक आने पर उन्हें खुशी है. उसके लिए पिछले एक साल से कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस बार देहरादून रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट हुआ है. जिस कारण टॉप-30 रैंक में स्टेशन शामिल हो पाया.

Intro:स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया सितंबर महीने में देशभर में 611 स्टेशनों का सर्वे किया था जिसमे देहरादून रेलवे स्टेशन ने पिछली बार से छलांग लगाते हुए 29वे स्थान पर आया है।पिछली बार देहरादून रेलवे स्टेशन 136वे स्थान पर आया था।क्वालिटी कॉउंसिल आफ इंडिया ने बुधवार को रैकिंग की रिपोर्ट जारी की गई।


Body:क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया नए सर्वे के दौरान स्टेशन में यात्री सुविधाओं में सफाई व्यवस्था,खानपान ट्रेनों में की स्वच्छता की गुणवत्ता आदि को रखा गया था।वही मुरादाबाद मंडल के तीन स्टेशन टॉप 30 में आये है जिसमे हरिद्वार 10वे नंबर पर आया है।ओर शाहजहांपुर 21वी स्थान और देहरादून रेलवे स्टेशन 29 वा रैकिंग है।2018 में 407 स्टेशनों के हुए स्वच्छता सर्वे में देहरादून स्टेशन का 136वा नम्बर था।
देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तार के तहत पांच नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य चलने ओर करीब 10 महीने से दोपहिया पार्किंग का ठेका तय न होने साथ ही परिसर में जीआरपी के आसपास सीवरेज लाइन लीक होने और कूड़ा जमा होने पर भी रैकिंग में ओर सुधार न होने की वजह माना जा रहा है।


Conclusion:रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने सफाई देते हुए बताया कि यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि पिछले साल 136 रैंक पर थे जो कि इस साल 29 रैंक पर आ गए हैं।बाकी यहां के जो लोकल यात्री और जादू निवासी सभी बधाई के पात्र हैं।जब हमारी पिछले साल 136 से रैंक आई थी तो हमने तभी से ही काम शुरू कर दिया था जिससे कि हम टॉप 30 रैंक में आ सके। उसके लिए पिछले 1 साल से लगातार काम कर रहे हैं और डीआरएम आए थे तो उन्होंने भी दिशा निर्देश दिए थे कि देहरादून रेलवे स्टेशन की छोटी-छोटी कमियों को सही किया जाए,साथ ही हमने हर यार्ड को हर संभव बढ़िया तरीके से बनाया है।जो हमारी कमी थी उसको सही किया गया है,ओर अभी यार्ड का काम चल रहा है तो हमें उम्मीद है कि अगले साल टॉप 10 रैंक में आ जाएंगे।साथ ही कहा कि इस बार अगर देखा जाए तो नंबर तो बढे है लेकिन इस बार कॉम्पिटिशन काफी ही टफ था और देहरादून रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट इस साल शुरू हुआ है जिस कारण हम टॉप 30 रैंक आई लेकिन अगली बार टॉप 10 रैंक में जरूर आएंगे।

बाइट-गणेश चंद(रेलवे स्टेशन डारेक्टर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.