विकासनगर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) की पत्नी विनीता कुंवर के नेतृत्व में 20 महिलाओं का दल हरबर्टपुर के फतेहपुर पहुंचा. जहां विनीता ने जूट बैग सिलाई सेंटर का उद्घाटन (Jute Bag Sewing Center Inauguration) किया. इस मौके पर जागृति स्वयं सहायता समूह (Awakening Self Help Group) और कलेक्टर एवं ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों को देहरादून पुलिस लाइन से आई महिलाओं को जानकारी दी गई. जिसे महिलाओं ने खूब सराहा.
विकासनगर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Ajeevika Mission) के तहत गठित ग्रामीण महिला समूह की महिलाओं को हरबर्टपुर निवासी श्यामा देवी प्रशिक्षण दे रही हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी महिलाएं आत्मनिर्भर भारत (Aatm Nirbhar Bharat) में अपना अहम योगदान देंगी. श्यामा देवी इन दिनों महिलाओं को घर के वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के सामान बनाने का प्रशिक्षण दे रही हैं.
हरबर्टपुर के फतेहपुर में प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिदिन 120 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. जिन्हें घर के वेस्ट मटेरियल से उत्पाद बनाना सिखाया जा रहा है. साथ ही इन उत्पादों की डिमांड के अनुसार मार्केटिंग भी की जा रही है. इसके साथ ही समूह की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत रोजगार भी प्राप्त हो रहा है. प्रशिक्षण लेने वाली निमा चौहान ने कहा प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्यामा देवी वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाना सिखा रही हैं. प्रशिक्षण लेकर ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रही है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली, यूपी से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट मैप तैयार, देखें
मास्टर ट्रेनर श्यामा देवी ने कहा पूर्व में भी सैकड़ों महिलाओं को आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने स्वरोजगार शुरू किया है. वर्तमान में प्रतिदिन 40 महिलाओं (कुल 120 महिला) के तीन बैच को वेस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार के सजावटी और अन्य सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ ही रोजगार से भी जुड़ें.
विनीता कुंवर ने कहा श्यामा देवी ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है. जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त हो रहा है. इसी को लेकर आज पुलिस लाइन से महिलाओं का एक दल इनके क्रियाकलापों को देखने आया है. सभी ने इनके कार्यों की सराहना की है. उम्मीद है कि हमारी पुलिस लाइन की महिलाएं भी यहां से कुछ सीख कर जाएं.