देहरादून: राजधानी में बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एक मुहिम की शुरुआत की है. एसएसपी ने सभी सीओ डिप्टी को आदेश जारी किए है कि अब प्रतिदिन के कार्यों की मॉनिटरिंग एसएसपी कार्यालय पर देंगे. साथ ही समीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीओ को प्रोत्साहित भी किया जाएगा. वहीं, खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में होने वाली परेड में शामिल होना पड़ेगा.
दरअसल, पुलिस विभाग में कई बार देखा गया है कि पुलिसकर्मी कई बार न तो किसी घटना का सही तरीके से अनावरण कर पाते हैं और न ही शारीरिक रूप से फिट होते हैं. साथ ही कई बार सही तरीके से समस्या का निस्तारण भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में एसएसपी ने सभी सीओ डिप्टी को आदेश जारी किए है कि अब प्रतिदिन के कार्यों की मॉनिटरिंग एसएसपी कार्यालय पर देंगे.प्रत्येक दिन सभी पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसमें ट्रैफिक यातायात अतिक्रमण सहित कई काम होंगे. वहीं, अब सभी पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन परेड कराई जाएगी, जिसमें पुलिसकर्मी और चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे.
- क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम-थाना बसन्त विहार,थाना प्रेमनगर.
- क्षेत्राधिकारी डालनवाला-थाना डालनवाला,कोतवाली रायपुर.
- क्षेत्राधिकारी सदर-कोतवाली पटेलनगर, थाना क्लेमेंट टाउन.
- क्षेत्राधिकारी यातायात-कोतवाली डोईवाला,थाना नेहरू कॉलोनी.
- क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश-कोतवाली ऋषिकेश,थाना रायवाला, थाना,रानीपोखरी.
- क्षेत्राधिकारी विकास नगर-थाना कालसी,थाना चकराता,थाना त्यूणी.
- क्षेत्राधिकारी मसूरी-कोतवाली मसूरी.
- प्रेषिक्षित क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी-कोतवाली केंट,थाना राजपुर.
- पुलिस उपाधीक्षक अनुज -कोतवाली विकासनगर,थाना सहसपुर.
- पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार-कोतवाली नगर.
ये भी पढ़ें: देहरादून: बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक शुरू, कई बिन्दुओं पर होगी चर्चा
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीओ को निर्देशित किया गया है कि थानों में सभी पुलिसकर्मियों को टास्क देने का काम करें. साथ ही रोजाना काम की रिपोर्ट को तैयार कर स्कूटनी करेंगे. इसके बाद अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा काम के प्रति रुचि नहीं ली जा रही है तो ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जाएगी. उनको बेहतर काम करने के लिए पुलिस लाइन में होने वाली परेड में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे अयोग्य पुलिसकर्मी बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित कर सके. ऐसे पुलिसकर्मियों की समीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी काम की जानकारी देंगे और उसके हिसाब से निश्चित तौर पर बेहतर सीखने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा.