देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. जहां एक तरफ कार्यक्रम स्थल को दुरुस्त किया जा रहा है, दूसरी तरफ शहर में सड़कों के काम ने भी रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि अभी तक शहर की दो सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है. आलम ये है कि रात के साथ ही अब दिन में भी सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. ताकि मंगलवार की रात 10 बजे तक सभी कामों को पूरा कर लिया जाए.
पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सड़कों का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि, दो सड़कें (चकराता रोड और ईसी रोड) बची हुई हैं, जो स्मार्ट सिटी की सड़कें हैं. सोमवार रात बारिश होने के कारण चकराता रोड का काम पूरा नहीं हो पाया. लेकिन ईसी रोड का काम लगभग पूरा हो गया है. सचिव पंकज पांडे ने शहर की सड़कों का निरीक्षण भी किया है. मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिन में भी काम करके रात 10 बजे तक इन कामों को पूरा कर लिया जाए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, सभी तैयारियां समय से पूरी करने का आदेश
उन्होंने बताया कि साइनेज और बोर्ड लगाने का काम दिन में ही किया जा रहा है. व्हाइट पट्टी का काम रात में किया जाएगा. सचिव ने कहा कि अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों की क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हालांकि, कुछ जगहों पर फिनिशिंग टच बचा हुआ है.
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सड़कों का काम तेज गति से चल रहा है. सड़कों की गुणवक्ता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अच्छी सड़कें बनाई जाए. हालांकि, कुछ सड़कें पीएमजीएसवाई और अन्य विभागों की है, जिन्हें बेहतर किया जा रहा है.