देहरादून: शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 24 से 27 जनवरी तक नए वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल किया गया था. अब आम लोगों से मिले सुझाव और समस्याओं के इनपुट के आधार पर नए ट्रैफिक प्लान को जल्द ही लागू किया जाएगा. पुराने ट्रैफिक प्लान के तहत दर्शन लाल चौक, घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक और बुद्धा चौक पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया गया था. इस प्लान को ट्रायल के तौर पर 24 जनवरी से 27 जनवरी तक लागू किया गया था. जिसे अब फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि वन-वे प्लान के ट्रायल के दौरान यातायात व्यवस्था में आए परिणाम बेहतर रहे. तीन दिनों तक चले ट्रायल के दौरान डीआईजी खुद शहर के प्रमुख चौराहों पर मौजूद रहकर स्थानीय व्यापारियों, स्थानीय निवासियों और पब्लिक ट्रांसपोटरों सहित पैदल चलने वाले आम लोगों से बातचीत की और प्लान से होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली. डीआईजी जोशी का कहना है कि लोगों से मिले सुझाव के अनुसार जहां आवश्यक लगा, ट्रायल के दौरान प्लान में बदलाव भी किया गया.
पढ़ेंः 500 आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया कार्य बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी
डीआईजी ने बताया कि प्लान के संबंध में जिला पुलिस द्वारा स्थानीय व्यापारी, आम जनमानस, विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों और कर्मचारियों से प्लान के स्ट्रक्चर को लेकर सुझाव भी मांगे गए. सभी के सुझावों सुविधा अनुसार ट्रैफिक प्लान में सम्मिलित किया जाएगा.