ETV Bharat / state

फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में शासन को भेजी गई रिपोर्ट, परिवहन उपायुक्त की भूमिका आई सामने - परिवहन उपायुक्त की भूमिका आई सामने

देहरादून पुलिस ने आरटीओ फर्जी ट्रांसफर मामले में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है. रिपोर्ट में परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की संलिप्तता सामने आई है.

Uttarakhand Police
शासन को भेजी गई रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 8:22 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले दिनों आरटीओ के फर्जी ट्रांसफर मामले में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर पूरे फर्जीवाड़े में शामिल परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. शासन को भेजे पत्र में देहरादून RTO फर्जी ट्रांसफर मामले के मुख्य आरोपी से सांठगांठ करने वाले परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग को फर्जी ट्रांसफर आदेश के विषय में जानकारी होने के बावजूद उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराए जाने का जिक्र किया गया है.

फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में शासन को भेजी गई रिपोर्ट

इतना ही नहीं इस पूरे षडयंत्र में परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की लगातार फर्जी आदेश तैयार करने वाले मुख्य आरोपी के साथ लगातार बातचीत चलती रही. ऐसे में आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट और सबूत के आधार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फर्जीवाड़े में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दिया है. इस पूरे प्रकरण में आरटीओ का फर्जी ट्रांसफर आदेश बनाने वाले मुख्य आरोपी के साथ परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की मिलीभगत और सांठगांठ सामने आई है. सारे फर्जीवाड़े की जानकारी सुधांशु गर्ग को पहले से थी.

इसके बावजूद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जानकारी छुपाई, जिसके चलते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सभी तरह के तथ्य और साक्ष्य शासन को भेज दिए गए हैं. ताकि, विभागीय कार्रवाई आरोपी अधिकारी के खिलाफ सुनिश्चित हो सके.

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले दिनों आरटीओ के फर्जी ट्रांसफर मामले में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर पूरे फर्जीवाड़े में शामिल परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. शासन को भेजे पत्र में देहरादून RTO फर्जी ट्रांसफर मामले के मुख्य आरोपी से सांठगांठ करने वाले परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग को फर्जी ट्रांसफर आदेश के विषय में जानकारी होने के बावजूद उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराए जाने का जिक्र किया गया है.

फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में शासन को भेजी गई रिपोर्ट

इतना ही नहीं इस पूरे षडयंत्र में परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की लगातार फर्जी आदेश तैयार करने वाले मुख्य आरोपी के साथ लगातार बातचीत चलती रही. ऐसे में आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट और सबूत के आधार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फर्जीवाड़े में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दिया है. इस पूरे प्रकरण में आरटीओ का फर्जी ट्रांसफर आदेश बनाने वाले मुख्य आरोपी के साथ परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की मिलीभगत और सांठगांठ सामने आई है. सारे फर्जीवाड़े की जानकारी सुधांशु गर्ग को पहले से थी.

इसके बावजूद उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जानकारी छुपाई, जिसके चलते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सभी तरह के तथ्य और साक्ष्य शासन को भेज दिए गए हैं. ताकि, विभागीय कार्रवाई आरोपी अधिकारी के खिलाफ सुनिश्चित हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.