देहरादून: पिछले दिनों रायवाला क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पुलिस विभाग के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. वहीं, मामले में रायवाला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला और रायपुर के 10 घरों में हुई चोरी का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि लंबे समय से देहरादून में चोरी की घटनाएं हो रही थी. जिसके चलते देहरादून एसओजी की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई थी. गुरुवार को रायवाला थाना क्षेत्र में घटना के दौरान तीन आरोपी पकड़े गए. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी हिमायत खान, बसंत, और कुनाल को गिरफ्तार किया है.
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. वहीं, पुलिस ने चोरी का माल और कैश भी आरोपियों से बरामद किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मेरठ सहित देहरादून जनपद के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून के सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध और लेनदेन को लेकर दंपति की हत्या
17 फरवरी को ललिता प्रसाद पाठक निवासी राणा कॉलोनी, हरिपुर कलां रायवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गंगोली हाट पिताजी के वार्षिक श्राद्ध में गए हुए थे. 15 फरवरी को सुबह पड़ोसी ने उनको फोन करके बताया कि आपके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर का सारा सामान उड़ा लिया है.
सुचना मिलते ही वह 17 फरवरी को अपने घर पहुंचे तो देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा था. लगभग 15 हजार नकदी, सोने का मंगल सूत्र (7 ग्राम), सोने की विष्णु भगवान की मूर्ति, चांदी की पायल और बिछुवे गायब हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: अब 1930 हुआ वित्तीय साइबर हेल्पलाइन नंबर, जानें ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके
वहीं, 16 फरवरी को शशिभूषण तिवारी निवासी जागृति विहार, मोतीचूर ने शिकायत दर्ज कराई की 13 फरवरी को वह अपने पुत्र के पास देहरादून रहने के लिए गये हुए थे. 15 फरवरी को उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि आपके घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए थे. आस पड़ोस वालों के शोर मचाते ही वह वहां से भाग गए. तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए थाना रायवाला और एसओजी की टीमों का गठन किया गया. पहली टीम ने घटना स्थलों के आसपास की हाईवे रोड की फुटेज चेक की. दूसरी टीम ने लोकल स्तर पर सत्यापन की कार्रवाई की. जिससे पता चला कि कौन अपराधी जेल में हैं और कौन अपराधी जेल से बाहर हैं ? पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि जिन चोरों ने हरिपुर कलां क्षेत्र के 2 घरों में चोरी की थी, वो मोतीचूर फाटक से हरिद्वार की ओर चोरी का सामान बेचने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोईवाला में नाबालिग से बलात्कार का आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
ऐसे पकड़े गए चोर: जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये हुए हुलिये पर 3 लोगों को रोका, तो वे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों ने बताया कि तीनों एक साथ मेरठ से बस से देहरादून आकर स्टेशन के पास के होटलों में अपनी आईडी दिखा कमरा लेते थे. वहां एक दो दिन रुकते थे.
ऐसे करते थे चोरी: इस दौरान वे ऋषिकेश, देहरादून, मोतीचूर, हर्रावाला में ऐसी जगहों पर रेकी करते थे, जो रेलवे पटरी के किनारे हों या जिन घरों में ताला लगा हो. वहीं, आसपास झाड़ियों में बैठ जाते और मौका मिलते ही कटर व पेचकस की मदद से ताला काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.