देहरादून: रिटायर्ड एडीजी कविराज नेगी के रेसकोर्स स्थित घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक करोड़ का सोना-चांदी बरामद हुआ है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 फरवरी को कविराज नेगी अपने परिवार के साथ जयपुर शादी में गए हुए थे. 20 फरवरी को उनके नौकर ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. कविराज नेगी ने तत्काल फोन पर ही पुलिस को मामले की सूचना दी और देहरादून पहुंचने पर 21 फरवरी को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें- पैसों की लालची मां रोज नाबालिग बेटी के शरीर का करती थी सौदा, 3 बार करा चुकी है शादी
पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. जिस रात चोरी हुई थी, उस दिन पुलिस को एक संदिग्ध आल्टो कार आती-जाती दिखायी दी. इसके बाद गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई गई. वहीं बाहरी राज्यों से देहरादून आने वाले सभी टोल प्लाजा और बैरियरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुजेज की भी जांच की गई.
इसके बाद पुलिस की टीम बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पहुंची. यहां पुलिस ने तीन आरोपियों रामशंकर, राजकुमार और कुसुमहार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास पुलिस को कविराज नेगी के घर से चोरी किए गए करीब एक करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट और सिक्के, चांदी के सिक्के, चांदी व सोने की मूर्तियां बरामद हुई हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा भी मिला है.
पढ़ें- 12 साल से फरार हत्या का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि कुसुमहर उर्फ अरुण साल 2011 में थाना उस्मानपुर पुरानी दिल्ली से तिहाड़ जेल में बंद हुआ था. वहीं पर उसकी मुलाकाता रामाशंकर उर्फ पप्पू से हुई थी. रामाशंकर भी चोरी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. दोनों के बीच जेल में ही अच्छी दोस्ती हो गई. जेल से बाहर आने के बाद दोनों बेरोजगार थे. इसीलिए उन्होंने देहरादून में चोरी करने की योजना बनाई. योजना के तहत 19 फरवरी को रामाशंकर और राजकुमार दिल्ली से अपनी ऑल्टो कार से देहरादून पहुंचे. तीनों ने मिलकर रेसकोर्स में रिटायर्ड एडीजी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
रामाशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू के खिलाफ यूपी के गाजियाबाद जिले के कई थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आरोपी राजकुमार के खिलाफ थाना दादरी और थाना सूरजपुर में आर्म्स एक्ट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी कुसुमहार के खिलाफ थाना अमानपुर पुरानी दिल्ली में हत्या व लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत अन्य मुकदमों की जानकारी की जा रही है.