ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के आरोपी को लुधियाना से दबोचा, बाइक और नकदी बरामद - पेट्रोल पंप लूट का आरोपी

देहरादून पुलिस ने महादेव फ्यूल लाडपुर पेट्रोल पंप लूट के आरोपी नितिन को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4000 रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 3:17 PM IST

देहरादूनः रायपुर पुलिस ने महादेव फ्यूल लाडपुर पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को घटना में शामिल बाइक और लूट की 4 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

घटना के मुताबिक, 21 दिसंबर को भुवनेश्वर बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दूवाला, देहरादून ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 8 दिसंबर को महादेव फ्यूल लाडपुर पर सफेद रंग की यामाहा बाइक पर एक युवक आया और पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 18 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता, शेयर मार्केट के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नितिन कुमार निवासी गाजियाबाद को पंजाब के लुधियाना के ग्राम-मडियानी से गिरफ्तार किया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नितिन ने महादेव फ्यूल लाडपुर में सेल्समैन से रुपये लूटकर फरार हो गया था. घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लुधियाना में छिप गया था.

देहरादूनः रायपुर पुलिस ने महादेव फ्यूल लाडपुर पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को घटना में शामिल बाइक और लूट की 4 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

घटना के मुताबिक, 21 दिसंबर को भुवनेश्वर बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दूवाला, देहरादून ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 8 दिसंबर को महादेव फ्यूल लाडपुर पर सफेद रंग की यामाहा बाइक पर एक युवक आया और पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 18 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता, शेयर मार्केट के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नितिन कुमार निवासी गाजियाबाद को पंजाब के लुधियाना के ग्राम-मडियानी से गिरफ्तार किया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नितिन ने महादेव फ्यूल लाडपुर में सेल्समैन से रुपये लूटकर फरार हो गया था. घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लुधियाना में छिप गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.